संस्था राम-राम के संस्थापक श्री पवार का जन्मदिवस शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया

संस्था राम-राम के संस्थापक श्री पवार का जन्मदिवस शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया

संस्था राम-राम के संस्थापक श्री पवार का जन्मदिवस शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया

संस्था राम-राम के संस्थापक श्री पवार का जन्मदिवस शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
संस्था राम राम के संस्थापक भाईसाहब शैलेंद्र सिंह जी पंवार का जन्मदिन कल संस्था राम राम के द्वारा आयोजित किया गया को कल दिनांक 11 जुलाई को मनाया गया जिसमें भाईसाहब का स्वागत विजयागंज से शुरू होकर, मांगरोला, रालामंडल, आगरोद, बिजेपुर, पटलावदा, निपानिया, मक्सी बायपास सिद्धिविनायक रेस्टोरेंट, सांची पॉइंट, इटावा, उपनगरीय बस स्टैंड, संस्था सार्थक नगर निगम कॉलोनी, बीमा चौराहा, विजय नगर चौराहा, नारायणदास मूंदडा चौराहा, मां नर्मदा चौराहा, भारत माता चौराहा (कर्मदीप), श्रीराम मार्केट, कैलादेवी चौराहा, जवाहर नगर चौराहा, गोमती नगर, विकास नगर,मधुमिलन, विकास नगर, एलएनबी क्लब, आनंद भुवन पैलेस प्रधिकरण ऑफिस, ICH, सयाजी द्वार, बस स्टैंड, नाहर दरवाज़ा, कुम्हार गली, मनकामनेश्वर मंदिर, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, पीपलेश्वर महादेव मंदिर, एम जी रोड, गजरा गियर चौराहा, एरिना अखाड़ा, आवास नगर में मीरा बावड़ी, चिमनाबाई स्कूल और भोलेनाथ मंदिर पर भव्य आतिशबाजी और साज सज्जा के साथ मनाया गया। समापन गुजराती गार्डन पर  सभी आयोजन समिति मित्र मंडली के भोजन के साथ संपन्न हुआ। जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गत 3 दिवस से संस्था द्वारा विभिन्न देव स्थानों में दर्शन के साथ, वृद्धाश्रम पर भोजन प्रसादी और बायपास स्थित गौशाला के टीन शेड हेतु अनुदान दिया गया। गौसंस्था प्रमुख भाईसाहब अपनी स्वच्छ छवि, कुशल व्यवहार, विनम्रता और मातृभूमि और हिंदुत्व के लिए प्रगाढ़ प्रेम, गौसेवा के लिए पूरे प्रदेश में पहचाने जाते हैं। इस अवसर पर जयपाल सिंह पंवार, रविराज चौहान, बंटू नेता, मुकेश कारपेंटर, दिलीप मिश्रा, प्रदीप सिंह ठाकुर आनंद मंदसारे, गौतम जाधव, नीलेश वर्मा, पंकज खाटवा, ओम मांडले, किरण मीणा, धीरज शर्मा, कमल ठिटे, भरत बना, कीर्तिराज परिहार, चेतन देवलिया, कुणाल मराठा, शुभम चौहान, रंजीत हाड़ा, लखन चौहान, भोजराज सिंह जादौन, अजय देवतवाल, नीरज वर्मा, गौतम शर्मा, वीरेंद्र सिंह, मनोहर कुशवाह, यश सूर्यवंशी, सागर परमार, सचिन सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मोनू कुशवाह ने दी।