उर्स में सहयोग करने वाले समाजसेवीयों का काजी बाबा ट्रस्ट व उर्स कमेटी ने सम्मान किया

काजी बाबा ट्रस्ट व उर्स कमेटी ने शील्ड व दास्ताबंदी कर किया सम्मान

उर्स में सहयोग करने वाले समाजसेवीयों का काजी बाबा ट्रस्ट व उर्स कमेटी ने सम्मान किया

                 KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश 

धार।

नालछा स्थित काजी जहुर अली बाबा के सालाना 38 वें उर्स के दौरान 

गरीब बच्चियों की निःशुल्क शादी और देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करने सहित उर्स के सभी कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले समाजसेवियों का काजी बाबा ट्रस्ट काजी बाबा उर्स कमेटी व सूफी संत सैयद नजर अली बाबा ने घर जा कर इस्तकबाल किया है।

काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सैयद शाहनवाज अली ने बताया कि काजी बाबा उर्स में हर प्रकार से सहयोग देने वाले धार जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष हाजी जाकिर पटेल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जहांगीर लाला समाजसेवी हाजी अली पटेल अनवर भाई पाशा मानपुर का कमेटी की तरफ से दस्तारबंदी व शील्ड देकर स्वागत किया है और सभी के बहतरीन भविष्य की कामना करते हुए उर्स में सहयोग के लिए सभी का आभार माना है।

यह जानकारी काजी बाबा उर्स कमेटी के अध्यक्ष फारुक पटेल मगजपुरा ने दी।