मानवता रत्न सम्मान समारोह में समाजसेवी व संस्थाएं हुई सम्मानित

-14 फरवरी को होने वाले खाटू श्याम बाबा कीर्तन के कार्ड एवं पोस्टर का हुआ विमोचन

मानवता रत्न सम्मान समारोह में समाजसेवी व संस्थाएं हुई सम्मानित

मानवता रत्न सम्मान समारोह में समाजसेवी व संस्थाएं हुई सम्मानित

 14 फरवरी को होने वाले खाटू श्याम बाबा कीर्तन के कार्ड एवं पोस्टर का हुआ विमोचन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास 

देवास। माँ जगतजननी जगदंबा की कृपा से जय माई की सामाजिक एवं धार्मिक सेवा समिति द्वारा मानवता रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश तिवारी (पूर्व सैनिक), विशेष अतिथि महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक महेश सोनी (प्रधानाचार्य) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बौद्धिक प्रमुख कपिल पवार उपस्थित थे। अध्यक्षता निर्मला तिवारी (अध्यक्ष, जय माई की सामाजिक एवं धार्मिक सेवा समिति) ने की। समारोह में सुनीता घुले (शिक्षा), आरती जोशी (पशु सेवा), वैदेही सिंह (पशु सेवा), गोपाल सेंधव (गौ सेवा) अभिषेक भावसार एवं जितेंद्र राणा (देवास से केदारनाथ तक धार्मिक पैदल यात्रा) आदि समाजसेवियों के साथ संस्थाओ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (नवरात्रि में टेकरी पर सेवाकार्य), हेलो देवास मीडिया नेटवर्क एवं टीम एमपी41 (सोशल मीडिया नेटवर्क) सनशाइन ग्रुप (बिल्डर्स एंड कॉलोनाइजर) एवं संस्था हेल्पिंग हैंड्स आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्र आगे की कड़ी में अतिथियों ने जय माई की सामाजिक एवं धार्मिक सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार पूज्य गुरुदेव अरुण तिवारी के जन्मदिवस (14 फरवरी) को किये जाने वाले भव्य खाटू श्याम बाबा के कीर्तन का कार्ड एवं पोस्टर लांच किया गया। कीर्तन स्थानीय भगतश्री गार्डन 14 फरवरी 2025 को होना है, जिसमें प्रमुख गायक कलाकार राज पारीक (कोलकाता) एवं सोनू सांवरिया (हरियाणा) होंगे। साथ ही गत वर्ष सम्पन्न हुए कीर्तन में सहयोग करने वाले सहयोगी अमित पारीक (भजन गायक), राहुल पटेल (कलश गार्डन), राजा चौधरी (भगतश्री गार्डन), धर्मेन्द्र मालवीय (श्री श्याम दरबार), सोनू राष्ट्रीय (लाइट एंड साउंड) एवं रवि भावसार (हलवाई) को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में हमारे संरक्षक पूज्य गुरुदेव अरुण तिवारी व देवास शहर के गणमाननीय नागरिक उपस्थित रहे। संचालन समिति सचिव योगेन्द्र सिंह कावल ने किया एवं आभार समिति अध्यक्ष निर्मला तिवारी ने माना।