भ्रष्टाचार की जांच के पूर्व ही रोजगार सहायक का जारी कर दिया ट्रांसफर आदेश
ग्रामीणों ने जिला स्तरीय जांच व ट्रांसफर आदेश निरस्त को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिले की हाटपिपलिया तहसील के ग्राम बारोली में रोजगार सहायक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने जनपद पंचायत बागली सीईओ से की थी। लेकिन जाँच के पूर्व ही रोजगार सहायक के ट्रांसफर के आदेश दे दिए गए। रोजगार सहायक की जिला स्तरीय जांच करवाने एवं ट्रांसफर आदेश निरस्तीकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण अनिल नायक ने बताया कि रोजगार सहायक की जाँच में एपीओ धीरज कानूनगो व सब इंजी. सुनील गुर्देकर द्वारा 12 अगस्त 2021 को की गई। लेकिन जाँच में पारिवारिक झगड़ा बताकर रोजगार सहायक का ट्रांसफर कर दिया गया। ग्राम पंचायत बारोली के रोजगार सहायक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को दबाने व कारण बताओं सूचना पत्र नही देना, रोजगार सहायक का ट्रांसफर कर देना नियम के विपरीत है। भ्रष्ट रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही नही करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। एपीओ द्वारा रोजगार सहायक की तरफ से पेरवी करना, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि रोजगार सहायक को बचाने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीणजन गांव के कार्यो को व्यवस्थित रूप से कराने के लिए जाते है तो सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक सीओ से कायमी रिपोर्ट करा देता है। ग्रामीणो ने कलेक्टर से मांग की है कि जब तक जाँच निष्पक्ष रूप से नही होती तब तक ट्रांसफर के आदेश निरस्त किए जाए और रोजगार सहायक की जिला स्तरीय जाँच की जाए। ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिवस में रोजगार सहायक पर उचित कार्यवाही नही की गई तो ग्रामीणों द्वारा 28 सितंबर से जनपद पंचायत बागली में धरना दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान गुलाब सिंह नायक, अनोखी लाल नायक, जसरत नायक, कैलाश नायक, रवि नायक, मुकेश नायक, विजेन्द्र नायक, लोकेंद्र पटेल, रोहित नायक, अम्बाराम नायक, किशोर नायक सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।