एलपीजी बॉटलिंग प्लान्ट ने आवश्यक चिकित्सा उपकरण कोविड19 की देखभाल के लिए, प्लांट डीजीएम रामटेके ने एसडीएम गोविन्द दुबे के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग घट्टिया को दिए।
एलपीजी बॉटलिंग प्लान्ट ने आवश्यक चिकित्सा उपकरण कोविड19 की देखभाल के लिए, प्लांट डीजीएम रामटेके ने एसडीएम गोविन्द दुबे के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग घट्टिया को दिए।
एलपीजी बॉटलिंग प्लान्ट ने आवश्यक चिकित्सा उपकरण कोविड19 की देखभाल के लिए, प्लांट डीजीएम रामटेके ने एसडीएम गोविन्द दुबे के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग घट्टिया को दिए।
इंडियन आयल उज्जैन बॉटलिंग प्लांट, घट्टिया द्वारा कोविड केयर सेंटर हेतु, एसडीएम के नेतृत्व में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का वितरण
इंडियन आयल का घट्टिया स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट द्वारा कार्पोरट सामाजिक उतरदायित्व के अंतर्गत दिनांक 30/06/2021 को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र घट्टिया कोविड19 महामारी से लड़ने हेतु आवश्यक सामाग्री वितरित की गई,
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम श्री गोविंद दुबे साथ ही तहसीलदार शिवराम कनासे , थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौर, सामुदायिक स्वास्थय केंद्र स्टाफ एवं श्री एस के रामटेके, डीजीएम (प्लांट) व प्लांट के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुमित आलोक वरिष्ठ सुरक्षा प्रबन्धक द्वारा किया गया। श्री रामटेके जी के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला व सांफ़ा पहनाकर किया गया। उन्होने एसडीएम साहब के द्वारा दिये गए मार्गदर्शन का आभार व्यक्त करते हुए बताया की उन्हे यह नेक काम करने मैं कितनी खुशी हो रही है। इंडियन ऑइल की प्राथकमिकता हुमेशा इस देश और उसके नागरिकों की सेवा करना है। इंडियन ऑइल इस महामारी से लड़ने के लिए हर तरह की सहायता करने में तत्पर है और रहेगी ।
इसके उपरांत एसडीएम गोविन्द दुबे द्वारा इंडियन ऑइल का आभार व्यक्त किया की इंडियन ऑइल ऐसे मुश्किल समय में स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी इस महामारी से लड़ने में मदद कर रही है।
इसके तत्पश्चात सभी मेडिकल उपकरण सामुदायिक स्वास्थय केंद्र घटिया के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया , बैड(10), गद्दे(10), ब्लड प्रैशर मशीन(2), पल्स ऑक्सीमीटर(10), थर्मल गन(10), एन-95 एवं सर्जिकल मास्क(100), कूलर(5), सेनीटाइज़र बॉटल(100), गरम पानी बॉटल(25) शामिल है, कार्यक्रम का समापन श्रीमति किरण पटेल वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा धन्यवाद करके किया गया, जिसमे उन्होने एसडीएम गोविन्द दुबे का आभार व्यक्त किया कि उन्होने इंडियन ऑइल को यह अवसर प्रदान किया जिससे वह इस वैश्विक बीमारी से लड़ने में अपना योगदान दे पाएँ।
किया गया साथ ही ग्राम घट्टिया मे कोविड केयर सेंटर के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण, आदि सामग्री एसडीएम गोविन्द दुबे के नेतृत्व मे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र को सौपा गया।