जिला चिकित्सालय देवास में अत्याधुनिक मशीनों से हो रही 101 प्रकार की निःशुल्क जॉच।

जिला अस्पताल में पिछले तीन माह में 99 हजार 766 निःशुल्क जॉचे आधुनिक मशीनो से हुई।

जिला चिकित्सालय देवास में अत्याधुनिक मशीनों से हो रही 101 प्रकार की निःशुल्क जॉच।

जिला चिकित्सालय देवास में अत्याधुनिक मशीनों से हो रही 101 प्रकार की निःशुल्क जॉच।

जिला अस्पताल में पिछले तीन माह में 99 हजार 766 निःशुल्क जॉचे आधुनिक मशीनो से हुई।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

   देवास । मध्य प्रदेश शासन द्वारा आम नागरिको को इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं सुलभ कराने के उद्देश्‍य से सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य संस्थाओं मे अभूतपूर्व विस्तार कर सबके लिए, सब जगह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। जिला अस्पताल की पैथालॉजी लैब मे 101 प्रकार की निःशुल्क जॉचें आधुनिक मशीनो द्वारा की जा रही है। जिला अस्पताल मे ओ.पी.डी. मे आने वाले मरीजो एवं भर्ती मरीजो की पिछले तीन माह में  99 हजार 766 निःशुल्क जॉचें आधुनिक मशीनो द्वारा की गयी।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में अनेक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई गई एवं आवश्यक, उपकरण, संसाधन जुटाए गए हैं। जिला अस्पताल देवास का उन्नयन/कायाकल्प कर इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है।