देवास जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

प्रथम चरण में बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून तथा द्वितीय चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को कराया जायेगा चुनाव

देवास जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत  चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण


देवास जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायत  चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
------------
प्रथम चरण में बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून तथा  द्वितीय चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को कराया जायेगा चुनाव
-------------
समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास । त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में डॉ. समीरा नईम एवं डॉ एस. पी. एस. राणा  ने विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
     प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अच्छे से पालन करें। निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर ले। सेक्टर अधिकारियों की मतदान के दिन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।  कोई परेशानी आती है तो उसका तत्‍काल निराकरण भी सेक्टर अधिकारी को करना है। निर्वाचन के नियुक्‍त सभी सेक्‍टर अधिकारी सौपे गये दायित्‍वों का  निर्वहन अच्छे से करे।
   प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला तथा पंच के लिए सफेद रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी द्वारा करवाया जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।
        प्रथम चरण का मतदान बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून तथा द्वितीय चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी द्वारा करवाया जाएगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी।