मंत्री नंद सिंह आर्य सहित सभी पदाधिकारियों ने माला व साफा बन्दन कर उनका स्वागत किया
जब देश में जबर्दस्त धर्मपरिवर्तन हो रहा था तो आर्यसमाज ने धर्मपरिवर्तित कर रहे लोगों को मूलधर्म में अपनी वापसी कराई स्त्रियों को शिक्षा व पूजापाठ का अधिकार दिलाया
मंत्री नंद सिंह आर्य सहित सभी पदाधिकारियों ने माला व साफा बन्दन कर उनका स्वागत किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान एवं सीकर लोकसभा क्षेत्र के सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरावती मंत्री आचार्य रविशंकर जी एवं राजस्थान हाईकोर्ट के सुप्रसिह एडवोकेट वेदपाल जी शास्त्री जन सम्पर्क वेदप्रचार एवं संस्कृति संरक्षण के उद्देश्य को लेकर आर्यसमाज मंदिर में पधारे। सर्वप्रथम आर्य समाज राजगढ़ के प्रधान विनोदी लाल दीक्षित एवं मंत्री नंद सिंह आर्य सहित सभी पदाधिकारियों ने माला व साफा बन्दन कर उनका स्वागत किया । स्वामी सुमेधानन्द ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की विचारधारा के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है । जब देश में जबर्दस्त धर्मपरिवर्तन हो रहा था तो आर्यसमाज ने धर्मपरिवर्तित कर रहे लोगों को मूलधर्म में अपनी वापसी कराई । स्त्रियों को शिक्षा व पूजापाठ का अधिकार दिलाया । आचार्य रविशंकर जी ने वेदों की व्याख्या कर वेदों के अनुरूप चलने की सलाह दी । दूसरे दिन सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजक लायनय क्लब के प्रांतीय सलाहकार लायन खेमसिंह आर्य के प्रतिष्ठान पर आयोजित यज्ञ में शामिल होकर जन्मदिन की बधाई व आशीर्वाद दिया इसी प्रकार नन्दी गौशाला जाकर पौधरोपण किया एवं गायों को गुड़ व चारा खिलाया | लम्बी रोग से बचाव हेतु दवाईयाँ वितरित की । अजय यादव मदनलाल शर्मा वीरेन्द्र दाधीच लोकेश रावत राजेश ठेकेदार प्रदीप महाबा प्रदीप शर्मा वर्मा धर्मसिंह यार्थ सहित राजगढ़ के गणमान्यजन उपस्थित रहे।