एकीकृत शा. उ. मा. वि. मेघावी क्षात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेश रांठखेडा ने क्षात्रों का किया सम्मान।

प्रदेश में शहर व जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र, छात्राओं का मंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मान किया गया।

एकीकृत शा. उ. मा. वि. मेघावी क्षात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेश रांठखेडा ने क्षात्रों का किया सम्मान।

एकीकृत शा. उ. मा. वि. मेघावी क्षात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेश रांठखेडा ने क्षात्रों का किया सम्मान।

प्रदेश में शहर व जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र, छात्राओं का मंत्री सुरेश धाकड़ द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मान किया गया।

बैराड़, शिवपुरी

2019, 20,21,22 में प्रतिभाशील क्षात्रो ने प्रदेश में अपने शहर का नाम रोशन किया। ऐसे प्रतिभाशील बच्चों का होशला बड़ाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश रांठखेड़ा वा नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण रावत रहे। इस कार्यक्रम में निशुल्क साइकल वितरण, ब्रक्षारोपण तथा मेधावी छात्र/ छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया। एक लंबे समय 1:00 बजे से 4:30 बजे तक बच्चों के इंतजार के बाद मंत्री जी का काफिला स्कूल पहुंचा जहां छात्रों द्वारा पुष्प वर्षा कर मंत्री जी का स्वागत किया गया।हालाकि विलंब से आने का मंत्री सुरेश धाकड़ ने दुख व्यक्त किया। अपने भाषण में मंत्री सुरेश धाकड़ ने छात्राओं का आत्म विश्वास बढ़ाते हुए कहा" एक लड़की दो घरों को उज्जवल करती है लड़का तो सिर्फ एक ही घर की शान होती है परंतु लड़कियां दोनों घरों की शान होती है।" मंत्री जी के कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण किया गया फिर छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम को आगे आगे बढ़ाया मंत्री जी ने निशुल्क पुस्तक वितरण की और कुछ छात्रों को साइकिल वितरण की उसके बाद मेघावी छात्रों का सम्मान,  स्कूल शिक्षक जो सेवा निवृत हो चुके हैं उनका सम्मान किया तथा इसी बीच स्कूल की समस्या रखी गई कि पढ़ाने के लिए जगह कम पड़ती है आप से अरुरोध है एक हॉल और बनवाने की कृपा करें तब मंत्री जी ने कहा "पहले हमारी केंद्र में सरकार नहीं थी न राज्य में इसलिए मुख्यमंत्री पैसे नहीं डालता था अब दोनों जगह सरकार हमारी है एक हॉल क्या दो हॉल इसी बजट में बनवा दूंगा" परन्तु मंत्री सुरेश रांठखेड़ ये भूल गए कि मुख्य मंत्री तो पहले भी यही थे आज भी वही हैं बस आपने पार्टी बदल दी। और फिर अंत में ब्रक्षारोपण किया गया। और अपने कार्यक्रम को विराम दिया।