kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
भ्रष्ट रोजगार सहायक से तंग आकर ग्रामीणों ने सरपंच के साथ कलेक्टर को दिया ज्ञापन
- समय रहते कार्यवाही नही हुई तो ग्रामीण बैठेंगे अनशन पर
देवास। ग्राम पंचायत काछी गुराडिय़ा के रोजगार सहायक द्वारा गांव के निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार एवं जनकल्याणकारी कार्यो में पैसों की मांग करने आदि अन्य समस्याओं से तंग आकर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे और सरपंच जुगल किशोर मालवीय के नेतृत्व में रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। सरपंच मालवीय ने बताया कि ग्राम पंचायत रोजगार सहायक जितेन्द्र प्रजापत द्वारा निर्माण कार्य में ग्रामीणों से जनकल्याण कार्य योजनाओं में पैसे लेकर कार्य किया जाता है। जिससे समस्त ग्राम वासी आर्थिक रूप से परेशान होकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसकी शिकायत ग्रामवासी राजेन्द्र पिता अमर सिंह, प्रेम सिंह पिता केशरसिहं, जितेन्द्र धन सिंह, निलेश पिता मनोहर सिंह, अर्जुन पिता मांगीलाल, कमलाबाई, उमराव सिंह आदि ने अलग-अलग आवेदन दिनांक 18 अगस्त को देकर की। साथ ही इस संबंध में ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचगण ने ठहराव प्रस्ताव करके जनपद पंचायत सोनकच्छ को समस्त ग्रामवासी लगभग 200-300 की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के पश्चात भी आज दिनांक तक रोजगार सहायक पर उचित कार्यवाही नहीं की गई। वर्ष 2018-19 में भी ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन जब भी कार्यवाही नही हो सकी। कार्यवाही नही होने से रोजगार सहायक के हौसले बुलंद है, जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोजगार सहायक हर काम के लिए हमसे 5 से 40 हजार रुपए की मांग करता है और नही देने पर कार्य रोक देता है। वहीं रोजगार सहायक सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसों का लेनदेन कर देता है। जिसकी भनक सरपंच तक को नही लगने देता है। सरपंच व ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट रोजगार सहायक जितेन्द्र प्रजापत को कार्य सेवा से हटाने के आदेश शीघ्र प्रदान किए जाए। जिला कलेक्टर द्वारा रोजगार सहायक पर उचित कार्यवाही नही की गई तो ग्रामीण जन अनशन पर बैठ जायेंगे। ज्ञापन के दौरान मोहन कुंभकार (नेताजी), श्रीमल कुशवाह, उप सरपंच ज्ञान सिंह, रूप सिंह, राजेन्द्र कुशवाह, अविनाश कुशवाह, अनिल कुशवाह, धनसिंह कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह, जसमत कुशवाह, अनिल कुशवाह, दुलीचंद डॉक्टर, सत्रुघन, जितेन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।