Tokyo olympics 2020: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में जीता रजत पदक

रियो की उस नाकामी के बाद टोक्यो ओलंपिक में धमाल की कहानी

Tokyo olympics 2020: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग में जीता रजत पदक

कपिल जय परशुराम kTG समाचार

भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है. चानू ओलंपिक में वेटलिफ़्टिंग में सिल्वर मेडल लाने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं.

उन्होंने 49 किलोग्राम भार में यह पदक जीता है. इस वर्ग में चीन की होऊ ज़हुई ने गोल्ड और इंडोनेशिया की विंडी असाह ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

चानू ने कुल 202 किलोग्राम भार उठाकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.

2016 रियो ओलंपिक में बेहद ख़राब प्रदर्शन से लेकर टोक्यो ओलंपिक में मेडल तक चानू का सफ़र ज़बरदस्त रहा है.

जीतने के बाद मीराबाई ने कहा 

मैं पिछले पांच सालों से इस मेडल का सपना देख रही थीं. मैं बेहद खुश हूं कि मुझे सिल्वर मेडल मिला है. मैंने गोल्ड जीतने के लिए बहुत कोशिश की. लेकिन क्लीन एंड जर्क इवेंट में टार्गेट अचीव करना मुश्किल हो गया. मैंने ओलंपिक रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं फिर भी बहुत खुश हूँ.”