राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का प्रधान ने फीता काटकर किया उद्घाटन
राजस्थान सरकार की बहुत ही बेहतर योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण बच्चो को आगे बढ़ने का मोका मिलेगा एवं चिरंजीवी योजना का के बारे में भी बताया
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का प्रधान ने फीता काटकर किया उद्घाटन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राताखुर्द ग्रामपंचायत के राजकीय विद्यालय प्रांगण में राजीव गांधी ओलंपिक खेलो का आयोजन किया गया विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामवासियों की देख रेख में करवाया गया खेलो का उदघाटन बी.पी. सुमन प्रधान पं.स. किशनगढ़बास के कर-कमलो द्वारा किया गया। राजीव गांध प्रथम दिन कबड्डी एवं खो खो खेल खिलाये गये जिसमें राताखुर्द जगताबसई बालानबसई और राताकलां गांव की टीमों ने भाग लिया जिसमें खो खो में राताकलां एवं कबड्डी में राताखुर्द की टीम विजेता रही जो ब्लॉक स्तर पर किशनगढ़बास में आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो में भाग लेगी। किशनगढ़ बास पंचायत समिति के प्रधान बी.पी. ने अपने सम्बोधन में बताया की ग्रामीण बच्चो के लिए ये राजस्थान सरकार की बहुत ही बेहतर योजना है जिसके माध्यम से ग्रामीण बच्चो को आगे बढ़ने का मोका मिलेगा एवं चिरंजीवी योजना का के बारे में भी बताया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बताया कि मैजर ध्यान सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है मेजर ध्यान सिंह को हॉकी का जादुगर भी कहते है उन्होने हॉकी में 3 गोल्ड मेडल भी प्राप्त किये थे और साथ ही बताया की खेल प्राचीन काल से खेले जा रहे है राजा महाराजाओं के जमाने में भी खेल खेले जाते थे लेकिन समय के बदलाव के साथ साथ खेलो के नाम एवं तरीके बदल गये साथ ही बताया की गांवों में पहले के हमारे पुर्वजों कि दिनचर्या ऐसी थी की लोग भाग दोड दंड बैठक गुल्ली डंडा आदी खेल खेलते रहते थे जिससे वो स्वस्थ रहते थे अतः में आज के युवाओं को कहना चाहुंगा की आप सभी अपनी दिनचर्या में खेल को जोड कर अपने शरीर को स्वस्थ बना पायेगे।