मुख्यमंत्री आशोक प्रदेश का बजट पेश किया बजट के शुरूआती भाषण में अलवर के लिए बड़ी घोषणाएं की

भिवाड़ी में विकास व ड्रेनेज के लिए 100 करोड़ रूपए का बजट जारी किया अलवर जिला अस्पताल में 100 बैड बढ़ाने की घोषणा की बानसूर में उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा राजगढ़ में महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की

मुख्यमंत्री आशोक प्रदेश का बजट पेश किया बजट के शुरूआती भाषण में अलवर के लिए बड़ी घोषणाएं की
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

मुख्यमंत्री आशोक प्रदेश का बजट पेश किया बजट के शुरूआती भाषण में अलवर के लिए बड़ी घोषणाएं की

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान मुख्यमंत्री आशोक प्रदेश का बजट पेश किया । बजट के शुरूआती भाषण में अलवर के लिए बड़ी घोषणाएं की है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की बड़ी घोषणा की गई है । इसके अलावा भिवाड़ी में विकास व ड्रेनेज के लिए 100 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है । अलवर जिला अस्पताल में 100 बैड बढ़ाने की घोषणा की है । इसके साथ ही बहरोड़ में जिला अस्पताल बानसूर में उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की है । वहीं माचाड़ी में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने बानसूर में स्टेडियम बनाने की घोषणा की है । इसके साथ ही बर्डोद किशनगढ़बास और राजगढ़ में महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है । प्रदेश भर की तुलना में अलवर में कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई । लेकिन कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को क्रांतिकारी कदम बताया । जो कर्मचारी वर्ग के लिए बहुत बड़ी घोषणा रही । व्यापारी वर्ग ने कहा कि उनके लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं है । अलवर जिला टूरिज्म के लिहाज से महत्वपूर्ण है । लेकिन सरकार ने अलवर को कोई विशेष पैकेज नहीं दिया । भाजपा के नेता बोले ये केवल घोषणाएं हैं । जो हमेशा ही गहलोत सरकार करती रही है । लेकिन घोषणाएं पूरी नहीं होती । फिर भी अलवर के लिहाज से कोई बड़ी घोषणा भी नहीं है । वहीं कांग्रेस के नेताओं ने बजट को बहुत खास बताया । कहा कि ऐसा बजट किसी सरकार ने नहीं पेश किया । कोरोना महामारी जैसा संकट आने के बावजूद गहलोत ने बेमिसाल बजट पेश किया है । जिससे आमजन व किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा । इस बजट में 62 हजार टीचर की भर्ती की घोषणा होने से युवाओं में संतोष है । लेकिन इससे पहले भर्ती रद्द होने को लेकर गुस्सा भी हैं । युवाओं की निगाह सिर्फ रोजगार रोजगार के अधिक से पर है । अधिक अवसर मुहैया कराने की जरूरत है । अलवर के साफी व्यापारी संजय जैन ने कहा कि सरकार ने बजट काफी अच्छा पेश किया है । लेकिन व्यापारियों का ख्याल नहीं रखा गया । पूरा बजट वोट के नजरिए से है । दूसरे राज्यों की तरह यह सरकार भी चुनाव तैयारी में लग गई है । इस कारण फी देने की घोषणा की है । पर्यटन की तरफ पूरा ध्यान नहीं दिया गया । रामबिहारी पैलेस के एमडी रामबिहारी ने कहा कि बजट में संतुलन है । लेकिन होटल व टूरिस्ट को बढ़ावा देने की तरफ सरकार ने ध्यान नहीं दिया है । अलवर में स्कोप अधिक है ।