श्री कृष्ण और ॐ नगर के रहवासी एनओसी की समस्या को लेकर पहुंचे विधायक के पास
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्री कृष्ण और ओम नगर के समस्त रहवासी कालोनी की समस्या को लेकर विधायक गायत्री राजे पवार के पास पहुंचे और चर्चा कर अवगत कराया। विधायक गायत्री राजे पवार से मुलाकात कर दोनों कालोनीवासियों ने मुख्य समस्या एनओसी (वेंधानीकरण) के संबंध में जानकारी दी। रहवासियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमारी कॉलोनी में संपत्तिकर, जलकर व अन्य उपकर नगर निगम में चुकाया जाता है। परंतु हमारी कॉलोनी अभी भी वैधानिक रूप से नगर निगम ने अपने अधीन नहीं ली है। कॉलोनी के सभी निवासी शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से वंचित रहते हैं तथा कॉलोनीवासियों को मकान निर्माण के संबंध में मिलने वाली भवन निर्माण अनुमति तथा लोन प्राप्त करने में असुविधा हो रही है। पूर्व में आपके द्वारा हमारी कालोनी में सडक़ निर्माण की सौगात देकर 3 सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण करवाया गया था और हम आगे भी श्रीमंत से इसी प्रकार की सौगात प्राप्त होने की उम्मीद करते हैं। विधायक श्रीमती पवार ने रहवासियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आपकी परेशानी का निराकरण करूंगी। विधायक ने कालोनी में निर्माण के लिए रह गई दो कच्ची सडक़ों तथा कॉलोनी की (एनओसी) वैधानिकरण को दो माह के भीतर ही पूर्ण करने का आश्वाशन दिया। जिस पर कॉलोनीवासियों ने खुशी जताते हुए धन्यवाद दिया व आभार माना। इस अवसर पर मातृशक्ति सावित्रा जायसवाल, अनिता ठाकुर, वृंदा भोपाले, पुष्पा नागर, मंजू नागर, नरेंद्रदास बैरागी, कमल पटेल (धाकड़), श्याम ठाकुर (मनु भैया), डॉ. कमल नागर, आत्माराम यादव सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।