भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया
कांग्रेस की सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने ₹ 80000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर नगर परिषद उपसभापति घनश्याम गुर्जर का सरकार द्वारा कीए गए निलंबन का भाजपा ने विरोध किया । कलेक्ट्रेट के बाहर शहर विधायक संजय शर्मा और जिला अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । शहर विधायक ने कहा कि नगर परिषद में 2018 में चुनाव हुए थे । भाजपा कि अधिक सीट होने के बावजूद भी धन धन बल व सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस ने अपना बोर्ड बना लिया । जिस कारण नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर था । इसी के चलते कांग्रेस की सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने ₹ 80000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने 48 घंटे में सभापति को निलंबित करना था लेकिन नहीं किया । सरकार ने 21 दिन बाद सभापति को निलंबित किया है साथ में उपसभापति घनश्याम गुर्जर को भी निलंबित कर दिया । गुर्जर भाजपा के पार्षद है उन्होंने जब चुनाव लड़ा तो बाकायदा कानूनी मामले का चुनावी फॉर्म में उल्लेख किया है लेकिन हारे हुए कांग्रेस के प्रत्याशी ने इसकी शिकायत सरकार से की । जिसके आधार पर सरकार ने जांच जिला कलेक्टर को दी । उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उपसभापति से जांच के नाम पर कोई बात ही नहीं की स्वयं ही खानापूर्ति कर सरकार को रिपोर्ट भेज दी । उसके आधार पर सरकार ने उपसभापति को निलंबित कर दिया जोकि लोकतंत्र की हत्या करने के बराबर है ।