राष्ट्रीय लोक अदालत ने बढ़ते हुए मुकदमों को लेकर चिंता जाहिर की।
न्यायालय में बढ़ते हुए मुकदमा को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा उठाए जाएंगे ठोस कदम ।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर -05 जुलाई मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के आदेशानुसार दिनांक 10 जून, 2021 दिन शनिवार को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 5 जुलाई 2021 को मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता व श्री इंतेखाब आलम अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम /नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सुल्तानपुर की उपस्थिति में समस्त बैंकों से संबंधित अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में बैंकों से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस बैठक में मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं बैंक से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 10 जुलाई, 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराकर सफल बनाएं। इसके लिए उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों एवं बैंक से संबंधित अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि अधिक से अधिक वादो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराए जाने का प्रयास हम सभी द्वारा किया जाएगा।
मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में चलाए जा रहे नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए ही इस लोक अदालत में नियत किए गए वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराएं और अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित करें। यह जानकारी श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई ।