प्रशासन ने आठ लोगो के अस्थायी अतिक्रमण हटाये

अतिक्रमण मुक्त जमीन पर होगा वृक्षारोपण

प्रशासन ने आठ लोगो के अस्थायी अतिक्रमण हटाये

शिवपुरी - शासकीय सर्वे नंबर 2038 के सीमांकन उपरांत अनुविभागीय अधिकारी श्री अंकुर रवि गुप्ता के निर्देशन में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी श्री के.के.शिवहरे ने 8 लोगों के अस्थाई अतिक्रमण हटाकर शासकीय भूमि पर जेसीवी मशीन से गहरी नाली खुदवा कर जमीन को सुरक्षित किया है।

एसडीएम ने बताया कि उक्त आठों लोगों को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को भी कहा गया था, परंतु लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तब प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि लोगों बार-बार अतिक्रमण कर लिया जाता है, इसलिए उक्त सर्वे नम्बर की भूमि पर नगर पालिका द्वारा शीघ्र ही वृक्षारोपण किया जाएगा।

अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार करेरा श्री जी.एस.बैरवा, नायब तहसीलदार श्री राजेंद्र सिंह जाटव, थाना करेरा पुलिस बल, राजस्व निरीक्षक, आधा दर्जन पटवारीगण, नगरपालिका का अमला की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया।

अतिक्रमण किए गए लोगों में सनी खान पुत्र निसार खान, वीरेंद्र जाटव पुत्र रघुवर जाटव, प्रमोद पुत्र बाबूलाल, ओम प्रकाश साहू पुत्र रामसेवक साहू, राकेश जाटव पुत्र रघुवर जाटव, संजू बंशकार पुत्र चकोई बंशकार, राजकुमार सेन पुत्र तिज्जु राम सेन, ओमप्रकाश बाथम पुत्र पन्नालाल बाथम द्वारा अस्थाई अतिक्रमण गुमटी रखकर की गई थी। कुछ ने टीनशेड डालकर व दीवार बनाकर भी अतिक्रमण किया गया था। सभी के अतिक्रमण मशीन द्वारा हटवाए गए व शासकीय जमींन पर गहरी नाली खुदाई गई। जिससे पीछे रहने वाले लोग आगे न बढ़ सके।