*किसान बेहतर तकनीकों का उपयोग करते हुए कृषि से लाभ प्राप्त करें, एक दूसरे के साथ साझा करें योजना- कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह*
आत्मा योजना अंतर्गत उन्नतशील कृषकों का प्रशिक्षण का आयोजन
शिवपुरी, कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था में समृद्ध कृषि से ही अर्थव्यवस्था मजबूत होगी इसलिए किसान बेहतर तकनीकों का उपयोग करते हुए कृषि से लाभ प्राप्त करें। विभिन्न विभागों के समन्वय से चलाई जा रही कृषि व उससे संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही नवाचारों का उपयोग करें जिससे किसान को खेती से लाभ मिलेगा। यह बात कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने उन्नतशील किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। ने किसानों से चर्चा की और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण पूरा लाभ लें। यह प्रशिक्षण तभी प्रभावी होगा जब किसान ना केवल सुने बल्कि जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में कुछ नवाचार करके लाभ कमाया है वह एक दूसरे से अपने विचार साझा करें। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक शैलेंद्र कुशवाह ने बहु किसानों को जानकारी दी। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ तमोरी, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री यूएस तोमर, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री राजपूत, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री रजक, कृषि वैज्ञानिक श्री भार्गव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ उपस्थित थे। प्रशिक्षण में किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, उद्योग आदि विभागों की योजना और नई तकनीकों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोलारस से आए किसान गुरमीत सिंह, नरवर के समोहा ग्राम के किसान बहादुर सिंह रावत सहित अन्य किसानों ने भी अपने विचार साझा किये।
गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आत्मा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2021-22 के लिए इंटरफ़ेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग गांव से आने वाले किसानों को कृषि संबंधी तकनीकों और नवाचार ओं की जानकारी दी गई। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक