आजाद समाज पार्टी ने रैली निकाल कर एस डी एम को दिया ज्ञापन

नूतन नगर के डॉ. अम्बेडकर उद्यान में लंबे समय से रुके हुए विकास कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

आजाद समाज पार्टी ने रैली निकाल कर एस डी एम को दिया ज्ञापन

          KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

आजाद समाज पार्टी ने मंगलवार को नूतन नगर के डॉ. अम्बेडकर उद्यान में लंबे समय से रुके हुए विकास कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम प्रदीप सोनी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि देवास जिले में एकमात्र डॉ. अंबेडकर के नाम से पार्क नूतन नगर में स्थित है, जिसके सौंदर्यीकरण को लेकर उद्यान समिति एवं आसपास के रहवासी लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। उद्यान का सौंदर्यीकरण पार्षद के प्रयास से 3 लाख की लागत से विधायक की अनुशंसा पर हो रहा था। जिसको दुर्भावनावश लोगों ने निगम कमिश्नर पर दबाव बनाकर और गुमराह कर रुकवा दिया।

उद्यान के आसपास रहने वाले लोग विगत 30 वर्षों से पार्क की देखरेख कर रहे हैं और आसपास के लोग डॉक्टर अंबेडकर जयंती और उनके परिनिर्वाण दिवस के साथ अन्य बहुजन महापुरुषों की जयंती के कार्यक्रम यहां करते आए हैं। आज कुछ लोग जानबूझकर कॉलोनी का माहौल खराब कर शांति भंग करना चाहते हैं। हमारी मांग है तुरंत इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कर तुरंत काम शुरू करवाए। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि यदि 8 दिवस में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो आगामी दिनों में पार्टी द्वारा जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।