विधायक ,सांसद द्वारा 4 करोड़ 34 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन के साथ पौधारोपण

विधायक सांसद द्वारा चार करोड़ 33 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण ,भूमि पूजन के साथ पौधारोपण

विधायक ,सांसद द्वारा 4 करोड़ 34 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन के साथ पौधारोपण
विधायक, सांसद द्वारा 4 करोड 34 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमि पूजन के साथ पौधारोपण 
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71 वे जन्म दिन के अवसर पर शहर मे विकास कार्यो के अन्तर्गत 4 करोड 34 लाख की लागत से भूमिपूजन, लोकार्पण के साथ पौधरोपण देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी के द्वारा किया गया। जिसमे वार्ड 4 चामुण्डापुरी मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना शहरी विकास योजना अन्तर्गत गजरा गियर्स चौराहा से रेल्वे स्टेशन एवं बीएनपी गेट तक सडक निर्माण व सौन्दर्यिकरण कार्य, वार्ड 8 त्रिलोक नगर मे पानी की टंकी वाले बगीचे की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, लाला लाजपतराय मार्ग स्थित सांई मंदिर के सामने रैन बसेरा निर्माण कार्य, औद्योगिक क्षेत्र मे दीनदयाल रसोई निर्माण कार्य, वार्ड 44 पालनगर मे टीन शेड निर्माण कार्य, वार्ड 45 बगीचा निर्माण कार्य कुल 3 करोड 10 लाख की लागत से किये जाने वाले कार्यो का भूमिपूजन अतिथीयो द्वारा किया गया। इसी प्रकार वार्ड 21 गंगा नगर मे सडक निर्माण कार्य, औद्योगिक क्षेत्र र्स्पोटस पार्क स्थित टेनिस कोर्ट कार्य, वार्ड 45 नागदा मे अमृत योजना अन्तर्गत ओव्हर हैड टेंक निर्माण कार्य, नागदा स्थित कब्रस्तान मार्ग सीमेंटीकरण  कुल लागत 1 करोड 24 लाख का लोकार्पण विधायक एवं सांसद द्वारा किया गया तथा बालगढ स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मल्टी के गार्डन मे पौधारोपण भी अतिथीयो द्वारा किया गया। इसी अन्तर्गत जीडीसी कॉलेज मे महा टीकाकरण अभियान मे किये जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण कर आम नागरिको से चर्चा की गई। इन अवसरो पर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व सभापति अंसार एहमद, वरिष्ठ भाजपा नेता रेवंत राजोले, विजय पंडित, दुर्गेश अग्रवाल, सचिन जोशी, रवि जैन, अर्जुन यादव, भरत चौधरी, मिलिंद सोलंकी, बहादुर मुकाती, जूगनू गोस्वामी, राजा भाटीया, ममता शर्मा, अर्जुन चौधरी, मनोज राय, सुनिल योगी, धर्मेन्द्र जाधव, ईरफान अली, धर्मेन्द्रसिह बैस, गणेश पटेल, अजय पंडित, जितेन्द्र जायसवाल, मनीष सोलंकी, कदीर पहलवान, जुबेर मदनी, विजेन्द्र राणा, आदित्य दुबे, रामचरण पटेल, विष्णु मोदी, मनीष डांगी आदि सहित सैकडो वार्डवासी उपस्थित रहे।