मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र
महू बस स्टैंड से होकर जाऐं बस स्टैंड बने जनता कांग्रेस
KTG सामाचर महू से अजहर नूर,ऐजाज खान,इफ्तिखार शेख की रिपोर्ट
महू : जनता कांग्रेस पार्टी की महू इकाई द्वारा आज एसडीएम कार्यालय महू जाकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र दिया गया है जिसमें निमाड़ एवं महाराष्ट्र रूट पर चलने वाली सभी बसों को बायपास के बजाय महू शहर बस स्टैंड से होकर जाना अनिवार्य किया जाए एवं शहर में एक सुविकसित बस स्टैंड की स्थापना की जाये ! ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा हो एवं बस स्टैंड पर बसों के आवागमन के चलते रोजगार के साधन उपलब्ध हों ! इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विकास यादव, अजहर नूर, अमित गोगलीया, ऐजाज खान इफ्तिखार शेख ,फैजल ,उबेद इमरान,आमिर,अदि कार्यकर्ता मौजूद थे !
Azhar Noor
