नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने टूटे-फूटे सड़क के बीच कीचड़ में रोपा धान 

केटीजी समाचार सिंगरौली ,एम पी

नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर  कांग्रेसियों ने टूटे-फूटे सड़क के बीच कीचड़ में रोपा धान 

नगर निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर

कांग्रेसियों ने टूटे-फूटे सड़क के बीच कीचड़ में रोपा धान 

टूटे-फूटे सड़क - नाली इत्यादि नगर निगम से बनवाने की मांग

KTG-समाचार

Singrauli MP

Rajesh Verma head incharge
प्रदेश एवम जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली एवं स्थानीय वार्ड वासियो के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिक निगम सिंगरौली वार्ड क्र. 41 -39 बैढन/गनियारी के प्रेमनगर बस्ती के खस्ताहाल सड़क में जगह - जगह गड्ढे व कीचड़ होने के बावजूद सड़क नही बनाये जाने के विरोध में कांग्रेसियों एवं स्थानियो द्वारा टूटे - फूटे सड़क में धान रोपा गया ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि नगर निगम में पुराने अधिकारी 20 साल से जमे हुये हैं यहां से जाने का नाम नहीं लेते है और जब तक यहां के पुराने अधिकारी नहीं हटेंगे तब तक नगर निगम क्षेत्र का यही हाल रहेगा, श्री द्विवेदी ने मांग की है कि  नगर निगम क्षेत्र में पानी - बिजली - सड़क - नाली इत्यादि समस्याएं समय रहते दुरुस्त नहीं की गयी तो जनहित में जिले में बड़ा आंदोलन करेंगे ।

*उक्त विरोध प्रर्दशन व धान रोपा कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व महापौर रेनू शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामशिरोमणि शाहवाल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ ज्ञानेंद्र सिंह (ज्ञानू), संगठन प्रभारी अनिल सिंह, डॉ. बालमुकुंद सिंह परिहार, देवेंद्र पाठक (दरोगा), अशोक शाह, प्रवीण सिंह, रेनू शाह (पूर्व महापौर), शेखर सिंह, रामसागर शाह, शाहनवाज खान (मिनाज), सावित्री सिंह पटेल, अजय सिंह (डब्बू), अनिल वर्मा, रामदयाल शाह, राजेश सिंह, पी एनशाह, उग्रसेन शर्मा, अखिलेश पाण्डेय, संजय शाह, दयानिधि दुबे, हनुमान जायसवाल, आशुतोष शाह, रूद्र प्रताप सिंह, विजेंद्र शर्मा, राणा प्रताप सिंह, सौरव सिंह, राधिका शाह, युवराज, हिमांशु, संयम सोनी, आशीष शाह, प्रदीप चौरसिया सहित स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या उपस्थित रहे ।*