देवास जिले में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टर श्री

दूसरे चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द विकासखण्‍ड में 01 जुलाई को होगा मतदान

देवास जिले में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टर श्री

देवास जिले में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में कलेक्‍टर श्री 

शुक्‍ला एवं एसपी डॉ. सिंह ने ली राजस्‍व और पुलिस अधिकारियों की बैठक 

                                           ------------

दूसरे चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द विकासखण्‍ड में 01 जुलाई को होगा मतदान 

                                           ------------- 

सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करे, किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला

                                            ------------

मतदान के दौरान मतदान को प्रभावित करने वालें अपराधी प्रवृत्ति के लोगो पर होगी प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही – एसपी डॉ. सिंह

                                            -------------

दूसरे चरण में 08 जिला पंचायत सदस्य, 65 जनपद पंचायत सदस्य, 221 सरपंच, 3615 पंच पदों के लिए होगा मतदान

                                           -------------

दूसरे चरण में 656 मतदान केन्‍द्रों पर 03 लाख 49 हजार 310 मतदाता करेंगे मतदान 

                                          --------------

देवास । कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द विकासखण्‍ड में 01 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजस्‍व और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेन्‍द्रसिंह कवचे, अतिरिक्‍त पुलिस अधिकारी श्री मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, एसडीएम सोनकच्‍छ श्री अभिषेक सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शिवानी तरेटिया, सीएसपी श्री विवेक सिंह, डीएसपी ट्रेफिक श्री किरण शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्‍व विभाग एवं पुलिस के अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सेक्‍टर अधिकारी मतदान शुरू होने के पहले बूथ नम्‍बर और वोटर लिस्‍ट को चेक कर ले। सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करे। बरसात को देखते हुए चुनावी सामग्री वाटर प्रुफ पैकिंग में दे। सामग्री वितरण केन्‍द्र पर वाटर प्रुफ टेंट लगाये या फिर ऐसी जगह को चिन्हित करें जहां सभी के लिए बैठने और सामग्री वितरण की जगह हो।

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, नेट कनेक्टिवीटी, सेक्‍यूरीटी, पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर, मतदान पेटी, मतदान सामग्री, मतदान दल, मतगणना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। 

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि सभी मतदान केन्‍द्रों पर चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध करायें। पीने के पानी, बिजली सहित अन्‍य मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराये। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान को प्रभावित करने वालें अपराधी प्रवृत्ति के लोगो पर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही की जायेगी। देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द विकासखण्‍ड में संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर अतिरिक्‍त फोर्स की व्‍यवस्‍था की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष तरीके से कराया जायेगा। 

एसपी डॉ. सिंह ने कहा कि मतदान शुरू से तेज गति से कराये, जिससे बाद में टोकन बाटकर मतदान करने की स्थिति निर्मित न हो। विकासखण्‍ड स्‍तर पर कम्‍यूनिकेशन प्‍लान तैयार करें और कंट्रोल रूम भी स्‍थापित करें। मतदान केन्‍द्रों पर भीड़ को नियंत्रण करे, मतदान केन्‍द्र से 100 मीटर के एरिया में मतदाता के अलावा और कोई नहीं हो। वाहनों की चेकिंग लगातार करते रहे। थाना प्रभारी संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर लगातार भ्रमण करें। वहा पर नागरिकों से सम्‍पर्क में रहे। अन्‍य क्षेत्रों से आये नागरिकों को मतदान के दो दिन पहले, मतदान क्षेत्र से बाहर करें। 

दूसरे चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द में 01 जुलाई को मतदान कराया जायेगा। मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। दूसरे चरण में 08 जिला पंचायत सदस्य, 65 जनपद पंचायत सदस्य, 221 सरपंच, 3615 पंच पदों के लिए मतदान होगा। मतदान के लिए 656 मतदान केन्‍द्र बनाये गये है। दूसरे चरण में देवास, सोनकच्‍छ और टोंकखुर्द विकासखण्‍ड में 03 लाख 49 हजार 310 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 01 लाख 80 हजार 486 पुरूष मतदाता, 01 लाख 68 हजार 820 महिला मतदाता तथा 04 अन्‍य मतदाता है। 

निर्वाचन में विभिन्न पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग होगा जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला तथा पंच के लिए सफेद रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।

पंच एवं सरपंच पद की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी। पंच/सरपंच/जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा विकासखण्‍ड मुख्‍यालय पर की जायेगी। पंच/सरपंच/जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जायेगी। जिला पंचायत सदस्य के मतों का विकास खंडस्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई को करने के उपरांत जिला मुख्यालय पर सारणीकरण करते हुए निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।