कांग्रेस व जनता के बीच "सेवादल" एक सेतु की तरह-मनोहर कोटेड

कांग्रेस व जनता के बीच "सेवादल" एक सेतु की तरह-मनोहर कोटेड

कांग्रेस व जनता के बीच "सेवादल" एक सेतु की तरह-मनोहर कोटेड

प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव का हुआ भव्य स्वागत

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा हाल ही में नवीन कार्यकरणी की घोषणा में डूंगरपुर जिला मुख्य संगठक रहे मनोहर कोटेड को प्रदेश सचिव नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी देने के बाद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर व्याप्त हो गई उनके सागवाड़ा बैंक तिराहा स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय में पहुंचने पर सेवादल कार्यकर्ताओ ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव कोटेड ने कहा कि कांग्रेस व जनता के बीच सेवादल सेतु की तरह है सन 1923 वाला जोश आज भी हर सेवादल कार्यकर्ता के मन मे देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सेवादल से कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से जुड़े हुए है जिन्हें पद व सत्ता की लालच नही। प्रदेश सचिव कोटेड ने केंद्र सरकार द्वारा आसमान छूती महंगाई, पेट्रोल-डीजल व एलपीजी गैस के दामो में लगातार वृद्धि पर रोष जताते हुए कहा कि आज मोदी सरकार ने गरीब के मुंह से रोटी का निवाला तक छीन लिया है ओर अपने चंद उद्योगपति मित्रो को लाभ देने देश की धरोहरों जिसे कांग्रेस सरकार ने कड़ी मेहनत से देश की जनता के लिए संजोया था उसे बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सेवादल कार्यकर्ताओ को सत्ता का मोह नही हम केवल सेवाभाव से जुड़े है और उसी पर कायम रहते जनता के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी चन्द्रप्रकाश सारगिया, नगर पालिका सागवाड़ा पार्षद फारुख भाई लखारा, इस्माइल बिल्ला, लादू गवारिया , मोहम्मद पीठ सेवादल के निवर्तमान पदाधिकारियों यूनुस पिंजारा, शांतिलाल जोशी , कमलाशंकर बरंडा , रोशन जैन , सुरेंद्र यादव , अमृतलाल परमार , परमेश्वर खराड़ी , सुशील पुरोहित , भगू परमार , रविशंकर भट्ट , रमिला यादव , नारायण कटारा , हरीश रोत , करण पंचाल , प्रभुलाल डेन्डोर, सुरेन्द्र यादव(देवल), वासुदेव पण्ड्या, शोयब पठान, इस्माईल शेख, रमिला यादव, नारायण कटारा,कैलाश डेन्डोर, हरीश रोत सहित नगर के गणमान्यजनो ने कोटेड को बधाई प्रेषित कर पुष्पहार से स्वागत किया।