सामाजिक अधिकारिता शिविर मे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे

सज्जन वर्मा बोले सरकार बनने पर बनाएंगे रोजगार यूनिट

सामाजिक अधिकारिता शिविर मे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे

          KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

सोनकच्छ के ब्लॉक ऑफिस में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजित हुआ। इसमें दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण हुआ। यह आयोजन डाक बंगला रोड स्थित ब्लॉक ऑफिस में हुआ।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा उपस्थित हुए। वर्मा ने संबोधन करते हुए कहा कि दिव्यांगों में पहचानने की अजब सी शक्ति होती है। लेकिन ऐसे लोगों की मदद के लिए आजादी के बाद से परिपक्वता नहीं ला पाए है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जितना सहायता इनकी करना चाहिए, उतनी सहायता आज तक उन्हें नहीं मिल पाई। कांग्रेस की सरकार आने पर दिव्यांगों के लिए एक रोजगार की यूनिट का निर्माण किया जाएगा। यह यूनिट सालभर के अंदर बनाएंगे ऐसी व्यवस्था हम करेंगे। जिसकी वजह से दिव्यांगों को लगे कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व हितग्राही उपस्थित रहे।

शिविर मे इन उपकारणों का हुआ वितरण साइकिल बड़ी और छोटी 49, व्हील चेयर 15, सीपी चेयर 4, बैसाखी 70, कृत्रिम अंग 5, रोलेटर छोटे और बड़े 16, वॉकिंग स्टिक 30, मोटरराइजड ट्रॉइ साइकिल 15, श्रवण यंत्र बैटरी 32, क्रंच एल्बो साइज एक 6, ब्रेल किट 1 उपकरणों का वितरण हुआ।