माता टेकरी अन्न क्षेत्र के पास निकला दो मुंहा सांप

श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाने का काम चलता है। उसके पास से दो मुंहा सांप निकला, जिसे देख लोग डर गए

माता टेकरी अन्न क्षेत्र के पास निकला दो मुंहा सांप

         KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास माता टेकरी के अन्नक्षेत्र जहां पर दिन में श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाने का काम चलता है। उसके पास से दो मुंहा सांप निकला, जिसे देख लोग डर गए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लिया गया। माता टेकरी पर घना जंगल होने से कुछ माह पहले लकड़बग्घा भी आ गया था। इसके अलावा पक्षियों ने घोसले भी बना रखे हैं और आए दिन सांप भी निकलते रहते हैं

वन एसडीओ एसके शुक्ला ने बताया, अन्नक्षेत्र के पास दो मुंहा सांप जिसे सेंडगुआ कहते हैं। उसे हमारी टीम ने रेस्क्यू कर मक्सी रोड स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है। इससे पहले भी माता टेकरी के आसपास से सांप भी टीम के सदस्यों ने पकड़कर जंगल में छोड़े हैं। टेकरी पर वन विभाग की चौकी है, जहां कर्मचारी तैनात रहते हैं। टेकरी पर चारों तरफ पेड़-पौधों की संख्या अधिक होने से वन्यप्राणी आ जाते हैं।