धौलपुर व अलवर जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा

29 अक्टूबर को आएंगे चुनाव परिणाम तीन चरणों में होगा मतदान

धौलपुर व अलवर जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा
रिपोर्टर राकेश सैपऊ धौलपुर
धौलपुर व अलवर जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा
धौलपुर व अलवर जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा

धौलपुर व अलवर जिला परिषद पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की घोषणा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

जयपुर राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने अलवर और धोलपुर जिले मे पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है । दोनों जिलों में तीन चरणों में मतदान करवाया जाएगा । चार अक्टूबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी और उसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी । 29 अक्टूबर को मतगणना होगी । विभिन्न कारणों से बारां कोटा करौली और श्रीगंगानगर में अभी भी पंचायत चुनावों की घोषणा नहीं की जा सकी है । कोटा करौली बारां में कुछ मामले न्यायालय में प्रक्रियाधीन है जबकि श्रीगंगानगर में पंचायत पुनर्गठन के चलते चुनावों की घोषणा अटकी है । चुनावों की घोषणा के साथ ही दोनो जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । निर्वाचन आयोग के अनुसार दोनो जिलों में इस चुनाव में 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता वोट कर सकेंगे । मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा । दोनो जिलों में 72 जिला परिषद् सदस्य 504 पंचायत समिति सदस्य दो जिला प्रमुख दो उप जिला प्रमुख 22 प्रधान एवं 22 उप प्रधान चुने जाएंगे । कोविड के चलते तीन चरणों में चुनाव कराने का निर्णय किया गया है । मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी एक हजार कर दी गई है जिससे भीड़ ना एकत्रित हो । जिला परिषद् सदस्य के लिए चुनाव खर्च सीमा डेढ लाख और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए तय की गई है । दोनो जिलों में नहीं हो सकेंगे स्थानान्तरण : आचार संहिता लागू होते ही दोनो जिलों में स्थानान्तरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । सोमवार शाम छह बजे तक जिन कर्मचारियों के स्थानान्तरण किए जा चुके हैं उन्हें तीन अक्टूबर तक पदभार ग्रहण करने की अनुमति होगी । यह पदभार भी तभी ग्रहण करवाया जा सकेगा जब पद रिक्त हो । ऐसे होंगे चुनाव प्रथम चरण में कोटकासिम तिजारा बहरोड़ नीमराणा मुंडावर धोलपुर राजाखेड़ा । द्वितीय चरण में थानागाजी रैनी राजगढ़ गोविन्दगढ़ लक्ष्मणगढ़ कठुमर बाडी सेपउं तृतीय चरण में उमरैन किशनगढ़बास रामगढ़ मालाखेड़ा बानसूर बसेडी सरमथुरा । यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम चार अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी । आठ अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे । 9 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी । 11 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । प्रथम चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होगा । द्वितीय चरण में 23 अक्टूबर को मतदान होगा । तृतीय चरण में 26 अक्टूबर को मतदान होगा । 29 अक्टूबर को तीनों चरणों की मतगणना होगी । 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख प्रधान का चुनाव होगा । 31 अक्टूबर को उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव होगा ।