पति की पुण्यतिथि पर पत्नी ने वाटर कूलर भेंट करके यादों को ताजा किया

विधायक जोहरी लाल मीणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे

पति की पुण्यतिथि पर पत्नी ने वाटर कूलर भेंट करके यादों को ताजा किया
मुनपुर राजगढ़ अलवर राजस्थान
पति की पुण्यतिथि पर पत्नी ने वाटर कूलर भेंट करके यादों को ताजा किया

पति की पुण्यतिथि पर पत्नी पति की पुण्यतिथि पर पत्नी ने वाटर कूलर भेंट करके यादों को ताजा किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ अलवर ग्राम मुनपुर निवासी रसाल कंवर ने अपने पति स्वर्गीय ठाकुर महेंद्र सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक प्याऊ मय वाटर कूलर निर्माण कर आमजन के लिए भेंट किया प्याऊ के उद्घाटन कार्यक्रम में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के विधायक जोहरी लाल मीणा मुख्य अतिथि रहे और अन्य विशिष्ट अतिथि अलेई सरपंच राजेश कुमार मीणा रहे स्वर्गीय ठाकुर महेंद्र सिंह के पुत्र शिवराज सिंह दिलीप सिंह जगत सिंह रविंद्र सिंह ने बताया की उनके पिताजी की अपने ग्राम के विकास के लिए कार्य करने की बहुत इच्छा थी जिसे हमारी मां और हमारे काकोसा ठाकुर बच्चू सिंह के माध्यम से आमजन के लिए इस प्याऊ का निर्माण करवाया गया । इस मौके पर ठाकुर कमल सिंह ठाकुर बच्चू सिंह विजय सिंह किशोर नरूका केसरी सिंह नरूका धीरेंद्र सिंह नरूका बंटी रूपेंद्रसिंह दीप सिंह राजेंद्र सिंह राठौर दशरथ सिंह सहित अन्य परिवार जन और ग्रामवासी मौजूद रहे। ने वाटर कूलर भेंट करके यादों को ताजा किया।