मैं भी सावरकर कार्यक्रम में ओजस्वी वक्ता कपिल मिश्रा ने श्रोताओं में भरा देशभक्ति का नया जोश

दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपनी ओजस्वी वक्तव्य से परिसर में बैठे सभी श्रोताओं में देशभक्ति का नया जोश भर दिया

मैं भी सावरकर कार्यक्रम में ओजस्वी वक्ता कपिल मिश्रा ने श्रोताओं में भरा देशभक्ति का नया जोश

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। सावरकर जयंती की पूर्व संध्या पर मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित मैं भी सावरकर कार्यक्रम में दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपनी ओजस्वी वक्तव्य से परिसर में बैठे सभी श्रोताओं में देशभक्ति का नया जोश भर दिया। पार्षद अजय तोमर और संस्था समर्थ सारथी द्वारा आयोजित मैं भी सावरकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं विशेष अतिथि पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, सुभाष शर्मा, ओम जोशी, संस्था संयोजक अजय अग्रवाल उपस्थित हुए। दिल्ली से आए भाजपा नेता और हिंदू इको सिस्टम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मिश्रा, प्रसिद्ध साहित्यकार दिलीप जाधव (बाबा साहब), एवं मप्र रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल के प्रदीप त्रिपाठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। जनता से लबरेज इस कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने अतिथि सत्कार के कार्यक्रम के बाद आयोजक अजय तोमर ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात इतिहासकार दिलीप जाधव ने सावरकर जी और देश से जुड़े कई रोचक तथ्य जैसे राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में अशोक चक्र सावरकर जी के माध्यम से स्थापित हुआ। सभा में बैठे महापौर प्रतिनिधि ने बताया कि देश में महापौर शब्द और दायित्व की स्थापना भी सावरकर ने की थी। रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदीप त्रिपाठी ने सावरकर जी के जीवन और देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला। अंत में देश के ओजस्वी वक्ता और युवा राष्ट्रवादी दिलों की धडक़नों पर राज करने कपिल मिश्रा ने मंच संभाला और देश धर्म के कई मुद्दों पर  तालियां बटोरी। अपने एक घंटे के विस्तृत वक्तव्य में कपिल मिश्रा ने वीर सावरकर से प्रारंभ होकर, मोदी, योगी, लव जेहाद, केरेला स्टोरी, नए संसद भवन और देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी स्पष्ट राय रखी। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी को कमर कसने का संकल्प दिलाया।  कार्यक्रम के अंत में पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने उपस्थित अतिथियों का आभार माना और वन्दे मातरम गीत और भारत माता के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सोनी, भाजपा नेता नरेंद्र सोलंकी, प्रतीक सोलंकी, नवीन सिंह सोलंकी, पार्षद संजय दायमा, भूपेश ठाकुर, गणेश पटेल, आलोक साहू, गोपाल खत्री, अजय पडियार, नितिन आहूजा, अजब सिंह सेधव, ऋतु सवनेर, संजय ठाकुर, सोनू परमार, निलेश वर्मा, रामचरण पटेल, जितेंद्र मकवाना, सचिन जोशी, मनीष सोलंकी, ईश्वर परसिया, पंकज वर्मा, योगेश शर्मा, नितिन शेल्के, सुरेंद्र परिहार, रोहित शर्मा, शुभम जाधव, हरिसिंह धनगर आदि कई भाजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।