देवास कांग्रेस द्वारा पेट्रोल, डीजल व गैस के दाम वृद्धि को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन
नरेंद्र मोदी सरकार नहीं अडानी व अंबानी तय करते हैं डीजल पेट्रोल व गैस के दाम
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास पेट्रोल डीजल के भाव नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार तय नहीं करती है भाव तय करते हैं देश के बड़े उद्योगपति अडानी और अंबानी उनके कहने पर भाव बढ़ाये जाते हैं। जीडीपी गैस, डीजल ,पेट्रोल के दाम तो आसमान पर जा रहे हैं ओर देश की जीडीपी लगातार माइनस में नीचे गिरती चली जा रही है मनमोहन सिंह जी की सरकार में जो पेट्रोल डीजल सस्ता मिलता था एवं रसोई गैस के दाम घरेलू बजट में थे आज इनके दामआसमान छू रहै है ।उक्त विचार पूर्व मंत्री विधायक श्री सज्जन सिंह वर्मा ने शहर जिला कांग्रेस के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर पेट्रोल गैस डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर एबी रोड स्थित खनूजा पेट्रोल पंप के समीप सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान कहे। इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल डीजल और गैस के सबसे ज्यादा दाम वसूल रही है केंद्र की मोदी सरकार इसी के साथ श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे को याद दिलाते हुए कहा कि मोदी जी नारा दिया करते थे कि, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार।अब लोग नारा लगा रहे हैं कि बहुत हुई महंगाई की मार इस बार उखाड़ना है मोदी की सरकार प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि केंद्रीय की मोदी सरकार का पेट्रोल डीजल गैस की मूल्य वृद्धि के साथ-साथ जीवन यापन की सारी चीजों पर से नियंत्रण पूरी तरह से समाप्त हो चुका है सभी खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं । हम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह करते हैं कि वह हस्तक्षेप करें और देश के लोगों के साथ न्याय करते हुए पेट्रोल डीजल गैस के दामों को कम कराएं वहीं महंगाई को नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करें प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल डीजल के नोजलो के चित्र एवं गैस की टंकी का एक बड़ा चित्र भी लगाया गया था । साथ ही काग्रेस जनों ने विभिन्न नारे लिखे हुए बोर्ड अपने हाथ में ले रखे थे जिसमें लिखा था कि मोदी सरकार पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस के दाम कम करें । वही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल ख़रीद रहे नागरिकों को गुलाब के फूल भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन काग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने माना । इस अवसर पर कांग्रेस नेता शौकत हुसेन पंडित जयप्रकाश शास्त्री विक्रम पटेल कैलाश पटेल नजर शेख भगवान सिंह चावड़ा एजाज शेख प्रदीप चौधरी इम्तियाज शेख भल्लू दीपेश कानूनगो रोहित शर्मा जाकिर उल्ला शेख़ संतोष मोदी विक्रम मुकाती नरेंद्र यादव दिग्विजय सिंह झाला शबाना सोहेल वंदना पांडे रश्मि मिश्रा साधना प्रजापति राहुल पवार कुद्दुस शेख पंकज वर्मा गोवर्धन देसाई इशान राणा डॉ मंसूर शेख़ अयूब भारतीय सलीम पठान हिम्मत सिंह चावड़ा अकरम शेख तृप्ति सुजीत सांगते हमुद हाशमी मनोज सांगते राजेश मामू डॉ मुन्ना सरकार गोवर्धन देसाई सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे