kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में कलेक्टर से की शिकायत
देवास। ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक के सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में हेमंत पाटीदार ने जिला कलेक्टर से आवेदन देकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक तह सोनकच्छ जिला देवास में मध्यप्रदेश द्वारा निर्मल निर योजना के अन्तर्गत शासकीय भूमि पर गौशाला के पास एक कुप स्वीकृत किया गया था, जिसमे पंचायत के सरपंच, सचिव ने जे.सी.बी मशीन से कुए कि खुदाई करवाकर कुए की बंधाई हेतु घटिया सामाग्री उपयोग में लेकर उसके पैसे का कर गबन कर घटिया निर्माण करवाया। जिसके कारण एक वर्ष मेें दिनांक 21 अगस्त 2021 को को उक्त कुआ धंस कर नष्ट हो गया। इस संबंध मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ को आवेदन देकर शिकायत की गई। उन्होंने मौके पर निरीक्षण भी किया गया और कहा गया कि यह प्राकृतिक आपदा है। बड़े-बड़े ब्रीज भी बह जाते है तो कुआ क्या चिज है। कुल मिलाकर इस मामले कि लीपापोती करने का प्रयास किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक में कपिल धारा कुप निर्माण सोरमबाई नारायण बद्रीलाल पिता सुरतसिह का कुआ दो साल पहले से स्थित है, जिसकी राशि फर्जी तरीके से निकाली जा रही है। जिसमे से 46513 रुपये की राशि निकल चुकी है और 80,000 हजार कि राशि निकालना बाकी है। जिसकी जांच कि जाए और उक्त राशि निकालने पर रोक लगाई जावे। कपिल धारा कुप रायसिंह राजाराम पिता पूजी देवी सिंह के नाम से 95,989 की राशि निकल चुकी है और मौके पर सिर्फ एक कच्चा गड्डा है जिसकी भी जाँच की जावे। ग्राम पंचायत में एक चेक डेम नारीया में बनाया गया था जो जिसके नाम से 89,952 रुपए की राशि निकल चुकी है और मौके पर चेक डेम स्थित नहीं है। जिसकी भी राशि गबन की गई है, उसकी जांच की जाए। ऐसे अनेक भ्रष्टाचार है जो सरपंच सचिव की मिलीभगत से किए गए है। ग्राम पंचायत पटाडिय़ा नजदीक में समस्त विकास कार्य जो वर्ष 2017 से 2021 के अंतर्गत हुए है, जिनकी सम्पूर्ण जाँच की जाकर पंचायत के समस्त खातों पर लेनदेन पर जब तक जाँच पूर्ण नही हो जाती तब तक निकासी पर रोक लगाई जाए। इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर उचित कार्यवाही की जाए। शिकायकर्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त मामले की जाँच कर सरपंच सचिव पर कार्यवाही की जाए।