मेवाड़ यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं पर भड़की वसुंधरा लगाई जोरदार फटकार
हर चीज को राजनीति से जोड़ना गलत है
मेवाड़ यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं पर भड़की वसुंधरा लगाई जोरदार फटकार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार से मेवाड़ यात्रा की शुरुआत की लेकिन यहां के कार्यकर्ताओं को राजे की नाराजगी का सामना करना पड़ा दरअसल वसुंधरा की सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी उनमें से कुछ मंच पर पहुंच गए पुलिस को उन्हें काबू करना मुश्किल हो गया पहले राजे ने मंच पर चढ़ रहे कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने फिर नाराज राजे भाषण छोड़कर बैठ गईं इसके बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने इससे पहले वसुंधरा राजे सांवलिया सेठ के मंदिर गई थीं मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया राजे ने पहली बार सांवारा सेठ जाकर अपनी यात्रा शुरू की है अब तक वह राजसमंद के चारभुजा मंदिर से शुरुआत करती थीं। राजस्थान में दो साल बाद चुनाव होने हैं राजे के दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है यह चुनाव की तैयारियों और वसुंधरा के दावे के मजबूत होने से देखा जा रहा है राजे ने मंच से कहा कि पार्टियां कयास लगा रही हैं कि यह यात्रा राजनीतिक है लेकिन हर चीज को राजनीति से जोड़ना गलत है उन्होंने आगे कहा कि कोविड में कई लोगों ने अपनों को खोया है मैं उनके दुख में हिस्सा लेने आई हूं सांवरा सेठ के दर्शन करने के बाद कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए धन्यवाद दिया ।