खुटार युवा टीम के द्वारा खुटार चौराहे पर सैकड़ो की तादाद में युवाओं ने डी.जे नगाड़े से जीते हुए प्रत्याशी अनिल कुमार रावत को  युवाओं ने फूल माला पहनकर किया स्वागत केटीजी समाचार सिंगरौली

खुटार युवा टीम के द्वारा खुटार चौराहे पर सैकड़ो की तादाद में युवाओं ने डी.जे नगाड़े से जीते हुए प्रत्याशी अनिल कुमार रावत को  युवाओं ने फूल माला पहनकर किया स्वागत केटीजी समाचार सिंगरौली

खुटार युवा टीम के द्वारा खुटार चौराहे पर सैकड़ो की तादाद में युवाओं ने डी.जे नगाड़े से जीते हुए प्रत्याशी अनिल कुमार रावत को  युवाओं ने फूल माला पहनकर किया स्वागत।।

केटीजी -समाचार ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली

  जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी से जिला पंचायत सदस्य पद से चुनाव जीत कर  सिंगरौली जिले के खुटार युवा टीम  से मुलाकात करने पहुंचे अनिल कुमार रावत जी ने इतनी कम उम्र में 25 वर्ष में ही ज्यादातर युवा मौज मस्ती या पढ़ाई पुरी कर कैरियर बनाने के लिए स्ट्रगल करते हैं लेकिन चुनाव का जज्बा तो जज्बा होती है लेकिन अपने ही गृह ग्राम बरगढ़ से वहां की जनता रावत जी को भारी वोटो से जिला पंचायत सदस्य पद से  चुनाव जीता डाली  इतनी कम उम्र में चुनाव जीतकर परचम लहराया अपने क्षेत्र व खुटार युवा टीम का नाम रोशन किया सिंगरौली, जिले में आने की खुशी में वही खुटार युवाओं ने जगह-जगह स्वागत समारोह फूल माला नारेबाजी जोर शोर धूम धाम काफिले के साथ युवाओं ने किया स्वागत समारोह।
दरअसल- अनिल कुमार रावत ने सिंगरौली जिले की ग्राम खुटार अंबेडकर बस्ती में खुटार युवा टीम के साथ में रहकर अंबेडकर निशुल्क कोचिंग सेंटर के नाम से चलाई गई कोचिंग व जगह-जगह खोलकर छोटे-छोटे बड़े बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते रहे और युवाओं को मार्गदर्शक के रूप में अपना योगदान देते रहे।
वही स्वागत समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में बड़े काफिले के साथ में युवा कार्यकर्ता जगह जगह कचनी, परसोना, खुटार, रजमिलान, करसुआ, नगवा, में युवाओं ने किया स्वागत। व मिठाई बांटी