डीएसटी ने लग्जरी कार से 30 पेटी शराब की जब्त, एक आरोपी को किया डिटेन

डीएसटी ने लग्जरी कार से 30 पेटी शराब की जब्त, एक आरोपी को किया डिटेन

डीएसटी ने लग्जरी कार से 30 पेटी शराब की जब्त, एक आरोपी  को किया डिटेन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। अवैध रूप से गुजरात जा रही शराब से भरी कार डीएसटी टीम ने कार्यवाही करते हुए मय शराब एक आरोपी को किया डिटेन। डीएसटी टीम के हैड कानि ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृव में जिले अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार पंचाल बस्ती सरथुना शराब के गोदाम से शराब भरकर गुजरात के महिसागर जाने वाला है। जिस पर डीएसटी टीम द्वारा पंचाल बस्ती के आगे नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार आते हुए दिखी जिसे पुलिस द्वारा रोक कर कार को चेक किया गया तो अंदर 20 पेटी शराब व 10 पेटी बियर पाई गई। आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रताप पुत्र मसूर भाई डामोर निवासी कालिया कुआं थाना मेघराज जिला और अरवल्ली का होना बताया। शराब से भरी कार व आरोपी को डिटेन के पुलिस थाना धम्बोला किया सुपुर्द। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हेड कहानी नवीन कुमार,कानि महावीर, मुकेश, यशपाल सिंह,चालक पंकज मौजूद थे।