जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध देवास आबकारी कार्यवाही जारी

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब, जहरीली शराब के परिवहन, निर्माण एवं संग्रहण करने वालों पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध देवास आबकारी कार्यवाही जारी

जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध देवास आबकारी कार्यवाही जारी

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास / कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब, जहरीली शराब के परिवहन, निर्माण एवं संग्रहण करने वालों पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय ने बताया कि कार्यालय आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश, ग्वालियर के आदेश के परिपालन में अवैध शराब, संग्रहण, निर्माण एवं परिवहन करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आबकारी वृत्त देवास (अ) प्रभारी प्रेम यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी तोफान सिंह पिता प्रेम सिंह पंवार निवासी ग्राम राजपुरा, मेंढकी धाकड़ देवास के मकान के पास बने भूसा घर से भूसे के अन्दर से 07 पेटी एवं एक झोले से कुल 380 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 68.4 बल्क लीटर बरामद की गई जो आरोपी द्वारा अवैध रुप संग्रह कर रखे पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जप्त मदिरा  का मूल्य  21 हजार 660 रूपये है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में मुख्य  आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, सनत कुमार सैनिक किशोर सिसोदिया सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही