जिला -वाराणसी के ग्राम परसरा थाना फूलपुर में प्रधान के सामने किया गया परिवार जनों पर आत्मघाती हमला।
"जनप्रतिनिधि विनीत कुमार पटेल व वरिष्ठ जनों" के सामने की गई जान से मारने की कोशिश।
KTG समाचार नरेंद्र- रूद्र समाजसेवी, उत्तर प्रदेश।
वाराणसी - उपरोक्त मामला ग्राम -परसरा ,थाना_ फूलपुर जिला वाराणसी का है , जहाँ पर दिनांक- 12 जनवरी 2023, समय- लगभग 10:30 बजे को ग्राम- प्रधान रीनू देवी के देवर पिंटू पटेल स्वयं पहले हाथ छोड़कर मारपीट शुरू कराया विपक्षी भोला सिंह पुत्र शंकर सिंह, संतोष सिंह उर्फ अनुपम पुत्र देवेंद्र सिंह, गोलू सिंह उर्फ सत्य प्रकाश सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, टिंकू सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह पुत्र कविंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र शंकर सिंह, अंकित उर्फ छोटू पुत्र अवनीश सिंह, देवेंद्र सिंह उर्फ भगोले सिंह पुत्र शंकर सिंह, जहिंद्र सिंह उर्फ टेढ़ई सिंह पुत्र श्री सिंह, "सभी मिलकर ग्रामसभा -परसरा में पीड़ित परिवार के दरवाजे पर जबरदस्ती खड़ंजा लगवाने के लिए दबाव बनाते हुए बुरी तरह लाठी बांस ईट ,पत्थर ,धारदार हथियार से वार किए और जाते-जाते बंदूक निकाल के मारने की धमकी दिए" पीड़ित पक्षों का नाम उमेश विश्वकर्मा पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा पुत्र प्रसिद्धि विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा, यश विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा, यह चारों पीड़ित को काफी चोट आया है जिसमें इन्हें बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया गया सुषमा देवी पत्नी संतोष विश्वकर्मा, निर्मला देवी पत्नी पारसनाथ विश्वकर्मा, कविता देवी पुत्री शिवभारत विश्वकर्मा इन पीड़ितों को भी चोट लगी है।
पीड़ित पक्ष के ऊपर आत्मघाती हमला करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई यह सारा वृतांत जनप्रतिनिधि (प्रधान)विनीत पटेल के सामने हुआ।