थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने खतरनाक आकाश गैंग को धर दबोचा
आकाश गैंग से एक स्कॉर्पियो दो फॉर्म्यनर गाड़ी दो राइफल 15 जिंदा कारतूस एक एयर गन भी बरामद की
थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने खतरनाक आकाश गैंग को धर दबोचा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
तिजारा अलवर राजस्थान तिजारा पुलिस की बड़ी की कार्यवाही सूचना पर टोल प्लाजा से आकाश यादव गैंग के मुखिया सहित 8 सदस्य गिरफ्तार थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया कि आरोपियों से एक स्कॉर्पियो एवं फॉर्म्यनर दो गाड़ी को जप्त किया है । पुलिस ने बताया कि आरोपियों से एक 12 बोर की राइफल 10 जिंदा कारतूस । एक एक्शन गन 7 जिंदा कारतूस एक 315 बोर राइफल पांच जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि आकाश गैंग पर मर्डर रंगदारी अवैध वसूली मारपीट के 15 मुकदमे हरियाणा राजस्थान में दर्ज है । आकाश गैंग का जितेंद्र गोगी से विवाद चल रहा था ।आकाश गैंग ने 2015 में मनीष की हत्या की थी । जितेंद्र गोगी गेंग द्वारा 2016 में आकाश गेंग के धीरज की हत्या की थी । मुंडावर क्षेत्र में कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे । जो तिजारा टोल प्लाजा पर से आरोपी गुजर रहे थे । पुलिस ने आकाश गैंग के मुखिया सहित 8 सदस्य को गिरफ्तार किया । है पुलिस मामले की जांच में जुटी है । वारदात खुलने की और संभावना है ।