मोरवा पुलिस ने दो माह से फरार 5000 /- के इनामी बलात्कारी चाचा को उ.प्र. चोपन से किया गिरप्तार।

केटीजी समाचार सिंगरौली ,एमपी मोरवा पुलिस ने दो माह से फरार 5000 /- के इनामी बलात्कारी चाचा को उ.प्र. चोपन से किया गिरप्तार।

मोरवा पुलिस ने दो माह से फरार 5000 /- के इनामी बलात्कारी चाचा को उ.प्र. चोपन से किया गिरप्तार।

मोरवा पुलिस ने दो माह से फरार 5000 /- के इनामी बलात्कारी चाचा को उ.प्र. चोपन से किया गिरप्तार।

केटीजी समाचार सिंगरौली से  ब्यूरोचीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी की रिपोर्ट :-
 Rajesh Verma head incharge
सिंगरौली मोरवा :- पूरे मामले के संबंध में मोरवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08/06/2021 को पंजरेह निवासी एक 13 वर्षीय वालिका अपने माता पिता के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह अपने रिस्तेदार के यहां शादी मे गई थी तभी विदाई की रात रिश्ते के बड़े पापा ने उसके साथ सूने कमरे में लेजाकर ज्यादती की l मामला गंभीर पाए जाने पर इस रिपोर्ट पर तत्काल थाना मोरवा में अपराध क्र.-319/21 धारा 342,376,376 ( 3 ) भा.द.वि. के तहत पास्को एक्ट कायम कर आरोपी की तलाश की जाने लगी, जो पकड़ मे नही आ रहा था ।   श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा श्री राजीव पाठक की सतत निगरानी मे मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर आरोपी की पता तलाश की जाने लगी जो लगातार पुलिस से लुकचुप कर एवं मोबाइल बन्द कर पकड़ मे नही आ रहा था lजिस पर गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 / - रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।   विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के चोपन सोनभद्र उत्तर प्रदेश मे होने की सूचना थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मिली l जिस पर एक टीम रवाना कर आरोपी को चोपन रेल्वे स्टेशन से बम्बई ( महाराष्ट्र ) भागने के पहले ही गिरफ्तार किया गया l आरोपी राजकुमार कोल पिता बीरबल कोल उम्र 42 वर्ष सा.-पंजरेह ने जब बच्ची के साथ बलाक्तार किया उसी दिन आरोपी की बेटी की शादी थी lजिसमे पीड़िता सामिल होने आई थी।

महत्वपूर्ण भूमिका ;- इस पूरी पुलिस टीम में निरी. मनीष त्रिपाठी , उप निरी. सरनाम सिंह बघेल , विनय शुक्ला , रूपा अग्निहोत्री , प्र.आर. संतोष सिह , संजय सिंह , अर्जुन सिंह , आर . सुबोध तोमर साइबर सेल बैढ़न से उप निरी . जितेन्द्र भदौरिया , आर . सोभाल वर्मा , दीपक परस्ते , आर . अभिमन्यू उपाध्याय ( कोतवाली बैढ़न ) सामिल थे।