आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों का अपहरण, दुकान में लगाई आग
आपसी रंजिश के चलते दो भाइयों का अपहरण, दुकान में लगाई आग
सीमलवाड़ा। डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में आपसी रंजिश के चलते दुकान में आगजनी कर दुकान मालिक व उसके भाई के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जोरावरपुरा निवासी रतिलाल अहारी व हीरालाल डामोर के बीच आपसी रंजिश चली आ रही थी। रविवार को हीरालाल डामोर के पक्ष के लोगों ने रतिलाल के दो पुत्र लालशंकर व भरत के साथ मारपीट कर रतिलाल की दुकान में आग लगा दी जिसके बाद हीरालाल के पक्ष के लोग भरत व लाल शंकर का अपहरण कर ले गए। वही अपहरणकर्ताओं ने भरत को बीच मार्ग छोड़ दिया। वही लालशंकर को अपने साथ हीरा के घर ले गए। सूचना पर सीआई दलपत सिंह राठौड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। आरोपी के घर से लालशंकर को मुक्त कराया। वही पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही सूचना पर जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया तब तक दुकान में सब कुछ स्वाहा हो गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।