बाजरे के खेत से अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा गांव वालों का आरोप बच्चा चोर गिरोह का सदस्य

पकड़े गए व्यक्ति के पास एक बैंग था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से चाकू छोटे बच्चों के कपड़े तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली

बाजरे के खेत से अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा गांव वालों का आरोप बच्चा चोर गिरोह का सदस्य

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर जिले के रामगढ़ के नंगली सकरपुरी में गांव वालों ने एक अज्ञात आदमी को बाजरे खेत से पकड़ा हैं।गांववालों का आरोप कि बच्चा अगवा करने वाले गिरोह का सदस्य हैं। गांव वालों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची। पुलिस अज्ञात व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले आई हैं। राजस्थान बॉर्डर नौगावां के पास स्थित भूल की नंगली सकरपुरी गांव में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति को गांव वालों ने बाजरे के खेत में से पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति के पास एक बैंग था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से चाकू छोटे बच्चों के कपड़े तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। पकड़े गए व्यक्ति की उम्र लगभग २०_२२ वर्ष है। गांव वालों ने जब उससे चाकू व अन्य सामग्री से संबंधित पूछताछ की तो वह अटपटे से जवाब देता नजर आया। शकरपुरी गांव के समय सिंह ने बताया कि वह खेत के पास से न्यार के लिए जा रहे थे कि गांव के देवी सिंह का बच्चा चिल्लाता दौड़ता हुआ आया।बच्चे ने बताया कि एक आदमी उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है तो उन्होंने अन्य साथी की मदद से उस अज्ञात आदमी को बाजरे के खेत से पकड़ा। उस व्यक्ति को गांव की चौपाल पर ले गए जहां अन्य गांव वाले भी एकत्रित हो गए । गांव वालों ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से चाकू कपडे व अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली ।गांव वालों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नहीं बताया और अपने साथ पांच अन्य व्यक्ति होने की जानकारी दी और बताया कि वह पश्चिम बंगाल की तरफ से आए हैं। गांव वालों में डर का माहौल हो गया कि कहीं यह व्यक्ति बच्चा अगवा करने वाली गिरोह का सदस्य तो नहीं । गांव वालों के द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति को अपने साथ थाने ले गई।