फूलपुर बाजार में हुई घमासान पत्थरबाजी

फूलपुर बाजार में हुई घमासान पत्थरबाजी

फूलपुर बाजार में हुई घमासान पत्थरबाजी

फूलपुर बाजार में हुई घमासान पत्थरबाजी

KTG समाचार उमेश विश्वकर्मा वाराणसी

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूलपुर बाजार में आज दो परिवारों के बीच घमासान पत्थरबाजी हुई ! परिजनों द्वारा बताया गया कि जमीनी विवाद के कारण पत्थरबाजी की गई है ! दोनों परिवारों में एक विश्वकर्मा परिवार से है दूसरा गुप्ता (भुजा) परिवार से है ! विश्वकर्मा परिवार एक गरीब परिवार से और गुप्ता परिवार एक दबंग परिवार से है और गुप्ता परिवार दबंग होने के कारण विश्वकर्मा परिवार को बार-बार प्रताड़ित करते रहता है ! विश्वकर्मा परिवार अपने जमीन का दावेदार है ! कागजों की पूरी दस्तावेजों से परिपूर्ण होते हुए भी विश्वकर्मा परिवार के निजी जमीन पर गुप्ता परिवार द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने कोशिश किया जा रही है ! दबंगों द्वारा विश्वकर्मा परिवार पर बार-बार जानलेवा हमला और ईट पत्थरों से मारकर सीमेंट शीट को तोड़कर छलनी कर दिया गया और ईट से बनी दीवार को जबरदस्ती तोड़ने की कोशिश की गई !