राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
दीपाँकुर चौहान केकड़ी ।राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दूसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता एवं मेहंदी ग्रीटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अनीता रायसिंघानी ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम तनु सोनी द्वितीय आयुषी राजावत तृतीय कशिश पायक रहे । मेहंदी ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम हर्षित मेड़तवाल द्वितीय हिना मंसूरी तृतीय विनीता सैनी रहे। कार्यक्रम में ज्योति मीणा, कोमल सोनी, डॉ देवेंद्र सोलंकी, डॉ नमिता निर्णायक रहे। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ नीता चौहान ने बताया कि कल दिनांक 14 जनवरी को पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्र राष्ट्रीय एकता व अखंडता व सामाजिक सद्भाव से संबंधित मैसेज लिखकर पतंग उड़ाएंगे।