महारानी पुष्पमाला राजे पवार कन्या महाविद्यालय में क्ले आर्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ

महारानी पुष्पमाला राजे पवार कन्या महाविद्यालय में क्ले आर्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ

महारानी पुष्पमाला राजे पवार कन्या महाविद्यालय में क्ले आर्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ
महारानी पुष्पमाला राजे पवार कन्या महाविद्यालय में क्ले आर्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ 
छात्राओं की कल्पनाओं को मूर्तरूप देकर उनकी सृजनात्मकता को निखारेगा यह प्रशिक्षण- प्राचार्य डॉ. मिश्रा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में क्ले आर्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। 12 दिवसीय यह प्रशिक्षण विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत गृहविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। छात्रा कु. पूजा सिसोदिया द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. वंदना मिश्रा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. भारत सिंह गोयल, विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. उज्ज्वला बाबर एवं प्रशिक्षक प्रो. आरती जैन मंचासीन थे। महानगर इंदौर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की विजिटिंग फैकल्टी प्रशिक्षक प्रो. आरती जैन का स्वागत प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा द्वारा किया गया। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण कार्यक्रम की संयोजक गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता भाना द्वारा दिया गया। प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा ने छात्राओं को उधबोधित करते हुए कहा कि क्ले आर्ट प्रशिक्षण छात्राओं की कल्पनाओं को मूर्तरूप देकर उनकी सृजनात्मकता को निखरेगा, छात्राओं में विकसित यह उद्यमिता कौशल आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की दिशा में महाविद्यालय का सशक्त प्रयास होगा। महाविद्यालय की छात्राएं इस प्रशिक्षण में प्रो. आरती जैन के मार्गदर्शन में क्ले म्यूरल एवं विविध आकृतियों का सृजन करना सीखेंगी। कार्यक्रम में प्रो. चारुशीला भोसले, डॉ. शर्मिला काटे, राजीव कुमार साहू, डॉ . जी. डी. सोनी, प्रो. लोकेश जारवाल, नेहा बघेल, प्रो. दीपनवीता गांगुली, प्रो. सुरेश जाट, प्रो. प्रमोद परिहार मनीष दुबे, प्रो. शरद वर्मा, प्रो. रोबिन शेख, प्रो. नेहा राठौर, प्रो. पूजा सांगते, प्रो. महेंद्र सिंह गुजराती, प्रो. रितेश शर्मा तथा छात्राएं उपस्थित थी। संचालन प्रशिक्षण संगठक गृह विज्ञान की प्राध्यापक प्रो. वर्षा गोले ने किया एवं वनस्पति विज्ञान प्राध्यापक डॉ. प्रीति तगाया ने आभार प्रदर्शन किया।।