रास्ते की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी।

रास्ते की मांग को लेकर मोहल्लेवासी हुये परेशान।

रास्ते की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश । 

सुलतानपुर-

रास्ता मांगने डीएम कार्यालय पहुंचे मोहल्लेवासी 

सुल्तानपुर- 10 साल से रास्ता न मिलने की समस्या को लेकर नगर पालिका क्षेत्र के नारायणपुर अंतर्गत दुर्गापुर मोहल्ले वासी बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सभी लोगों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को दिया।

डीएम ने लोगों की समस्या को देखते हुये एसडीएम सदर व नगर कोतवाली व पुलिस की संयुक्त टीम के जरिए रास्ता दिलाने का आश्वासन दिया है।  नागरिकों का कहना है कि बारिश में रास्ता कीचड़ युक्त हो जाता है जो काफी लंबे समय से नगरपालिका से खड़ंजा या आरसीसी रोड बनाने की मांग की जा रही है।

लेकिन समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है। डीएम के समक्ष पेश होकर स्थानीय नागरिक राम विशाल मिश्र ने कहा कि कुछ स्थानीय लोग व्यवधान कर रहे हैं। जिसकी वजह से रास्ता बहाल नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में क्षितिज मिश्र, शिव प्रसाद मिश्र,भरत मिश्र,गणेश मिश्र सफेद लगभग दो दर्जन मोहल्ले वासी मौजूद रहे।