थाना अधिकारी अजीत सिंह की गिरफ्त में 10 साल पुराना मुजरिम
कोरोना काल में सारे मुजरिम पकड़े जा रहे हैं पुलिस द्वारा
थाना अधिकारी अजीतसिंह की गिरफ्त में 10 साल पुराना मुजरिम
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत वारंटी अशरफ पुत्र भप्पू जाती मेव निवासी पीरूका थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर जो 270 2010 धारा 5और 8 आरबी एक्ट न्यायालय एसीजेएम लक्ष्मणगढ़ से आमदा का स्थाई वारंट होने पर अवगत कराया जाकर जरिए फर्द गिरफ्तार किया गया है । थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि गठित टीम द्वारा स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा वारंटी का अपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया ।