बिछीवाड़ा पुलिस ने12 किलो 900 ग्राम गांजा किया जब्त,एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
बिछीवाड़ा पुलिस ने12 किलो 900 ग्राम गांजा किया जब्त,एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 किलो 900 ग्राम गांजा सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलावार को बिछीवाड़ा पुलिस कोबीती रात बड़ी सफलता मिली। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि बीती रात हाईवे पर चुंडावाड़ा मोड़ पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति दो बैग लेकर खड़ा था। जो पुलिस की जीप व जाप्ता को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा व नाम पता पूछाने पर अपना नाम मुकेश पुत्र शंकरलाल सेवक उम्र 28 साल निवासी बरोडा थाना झल्लारा जिला उदयपुर को होना बताया। पुलिस द्वारा दोनो बेग की तलाशी लेने पर बेग के अंदर कुल 12 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा भरा पाया गया। मुकेश के पास अवैध गांजा परिवहन का कोई अनुंज्ञापत्र नहीं होने से अवैध गांजा जब्त कर अभियुक्त मुकेश को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान डूंगरपुर एसएच ओ हजारीलाल मीणा के जिम्मे किया गया। अभियुक्त से अवैध गांजा कहा से लाने व कहा ले जाने सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह,उप निरीक्षक प्रभुलाल,हैड कानि कन्हैयालाल,कानि लोकेंद्रसिंह,शिवराम,जितेंद्र कुमार मौजूद थे।