बढ़ते हुए अपराधों पर रोकथाम

पुलिस की धरपकड़ से बदमाशों में मचा हड़कंप

बढ़ते हुए अपराधों पर रोकथाम
थानाधिकारी गोविंदगढ़ चंद्रशेखर शर्मा
बढ़ते हुए अपराधों पर रोकथाम

बढ़ते हुए अपराधों पर रोकथाम

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

थानाधिकारी गोविंदगढ़ चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर जालूकी की तरफ से गोविंदगढ़ आ रहा है और जिसके पास अवैध हथियार देसी कट्टा है जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कांस्टेबल गुरपेज सिंह कॉन्स्टेबल भरत सिंह एवं चालक गौरी शंकर सरकारी वाहन से जालूकी रोड स्थित बृजवासी होटल के पास पहुंचे जहां पर मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे जाप्ता द्वारा बमुश्किल मोटरसाइकिल को रोका गया तो चालक को पकड़कर उसका नाम पता पूछा कि चालक ने अपना नाम बलविंदर उर्फ लक्की पुत्र सुखचैन सिंह जाति मजबी सिख उम्र 22 वर्ष निवासी भारतीयम स्कूल के पास गोविंदगढ़ होना बताया शख्स की तलाशी में पेंट की आँट के नीचे एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड मिला जिसे अनलोड किया गया शख्स से देसी कट्टा 315 में जिंदा कारतूस रखने की कोई अनुज्ञापत्र ला मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया

मुलजिम से 315 बोर अवैध देशी कट्टा मय कारतूस एवं मोटरसाइकिल जप्त की गई और थाना में आर्म्स एक्ट 3 /25 में मामला दर्ज किया गया