अवेैध खान में दर्दनाक हादसे के बाद राजनेैतिक गलियारे मे सियासी घमासान शुरू

हादसा अवेैध खनन के पत्थरो में दबनें से दो जनो की मौत हो गई है पुलिस प्रसासन ने रैस्कू आपरेशन बंद करा शवो का आनन फानन मे पोस्टमार्टम कराने मे जुट गया

अवेैध खान में दर्दनाक हादसे के बाद राजनेैतिक गलियारे मे सियासी घमासान शुरू
भरतपुर राजस्थान

अवेैध खान में दर्दनाक हादसे के बाद राजनेतिक गलियारे मे सियासी घमासान शुरू

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

पहाडी भरतपुर पहाड़ी के गोंपालगढ थाने के गांव विजासना में अवेैध खान में दर्दनाक हादसे के बाद राजनेतिक गलियारे मे सियासी घमासान शुरू हो गया है। वही घटना वैध मे या अवेैध मे है इसको लेकर आईजी एसपी के बाद जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी देर सांय पहाड का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई है। उधर सांसद रजींता कोली ने सीएम का पत्र लिखकर रैस्कू आपरेशन जारी रखने एंव गठजोड़ का आरोप लगाया है मोके पर जिला कलेक्टर को एम.ई रामनिवास मंगल ने जिला कलेटरवेध लीज सख्या ६८/२०११ को इस्लाम की बताते हुए उसे बंद होना बताया है। हादसा अवेैध खनन के पत्थरो में दबनें से दो जनो की मौत हो गई है। पुलिस प्रसासन ने रैस्कू आपरेशन बंद करा शवो का आनन फानन मे पोस्टमार्टम कराने मे जुट गया। उधर खनिज विभाग एंव मृतक के परिवार ने समझाइस के बाद सहजू को अरोपी बताते हुए रिर्पोट दर्ज करा दी है। सांसद से बोले लोग सांसद के दोरे के दोरान मौके पर खनन के जानकार लोगो ने मुख्य खनन माफिया का नाम लेकर बताया। उसके बाद उसे रिर्पोट से बच निकला है।