राजगढ़ थाना अधिकारी नंबर वन बदमाश और गुंडों की नाक में किया दम

नशीले पदार्थ और सट्टेबाजी के व्यवसायियों में मची भगदड़

राजगढ़ थाना अधिकारी नंबर वन बदमाश और गुंडों की नाक में किया दम
राजगढ़ अलवर राजस्थान

राजगढ़ थाना अधिकारी नंबर वन बदमाश और गुंडों की नाक में किया दम

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

राजगढ़ अलवर राजस्थान राजगढ़ थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट मामले में एक जने को गिरफ्तार किया । थानाधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि 4 फरवरी को संजय कुमार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 3 फरवरी को करीब शाय 8 बजे तीन हथियारबंद युवक गाड़ी पर अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर आए उन्होंने 1900 रु का डीएसएम रवि मीना से पेट्रोल भरवाया व पेट्रोल के रुपए मांगने पर उन्होंने पिस्टल लगाकर 1280 रुपए छीन लिए व सेल्स रूम पर उन्होंने पप्पूराम मीणा से 31177 रु छीन कर फिर दूसरे सेल्समैन छोटे लाल मीणा से 2700 रु छीन कर गाड़ी में बैठ फरार हो गए । इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । वह टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी मन्ना का एनईबी अलवर निवासी फिरोज खान उर्फ सरकार पुत्र खुर्शीद को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया । थानाधिकारी ने बताया कि अपराधी से पूछताछ के दौरान दोसा कोटा ग्रामीण व मध्य प्रदेश मे पेट्रोल पंप लूट की वारदात स्वीकार की है । आरोपी के खिलाफ पूर्व मे पांच प्रकरण दर्ज है ।