शराब व्यवसायी के निवास पर हुई लूट का पर्दाफाश
रिपोर्ट पर धारा 395 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया एवं प्रकरण में वक्त घटना मौके से पकडे गये तीन मुलजिमों को गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी को सरंक्षण में लिया
शराब व्यवसायी के निवास पर हुई लूट का पर्दाफाश
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
चिकसाना भरतपुर क्यूएसटी कन्ट्रोल रूम भरतपुर को फोन के जरिए सूचना मिली कि श्यामवीर ठेकेदार कच्चा वाग के घर मे चोर घुस गये है। उक्त सूचना पर श्यामा ठेकेदार के मकान पर पुलिस जाप्ता पहुंचा तो मकान पर काफी भीड भाड हो रही थी व चार लोगों को एक कमरे में विठा रखा था। श्यामावीर ठेकेदार ने वताया कि उक्त चार लोग मेरे घर में चोरी करने के उददेश्य से घुसे थे, जिन्हे मैनें व मेरे परिवारीजनो व गाँव के वहुत से लोगो ने आकर उक्त सभी चारो व्यक्तियो को पकड़ा। जिस पर शयाम सिंह पुत्र निवासी कच्चा बाग थाना चिकसाना द्वारा दी गई रिपोर्ट पर धारा 395 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया एवं प्रकरण में वक्त घटना मौके से पकडे गये तीन मुलजिमों को गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी को सरंक्षण में लिया गया था।मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह आईपीएस के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण भरतपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निकट सुपरवीजन में एवं थानाधिकारी चिकसाना विनोद कुमार पु०नि० के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर मुलजिमों की तलाश हेतु हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर दबिश दी जाकर प्रकरण में वारदात में मौके से फरार हुऐ 04मुलजिमान को दस्तयाब किया तथा वारदात के षडयंत्र में शामिल स्थानीय व्यक्ति अभिषेक जाटव निवासी नगला लोधा को भी दस्तयाब किया गया है ।